शनिवार, 11 मई 2024
पूर्वी चंपारण,11मई। जिले के पताही थाना क्षेत्र के बखरी और नोनफरवा गांव स्थित राम-जानकी मंदिर से शुक्रवार की रात सीता माता की मूर्ति चोरी कर ली गई। चोरी हुई दोनों मंदिरों की मूर्ति अष्टधातु की बताई गई है।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में दोनो मंदिर के पुजारी ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरो के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।बताया गया है कि प्रतिदिन की भांति मंदिर के कार्यवाहक पुजारी जनक धारी दास में पूजा पाठ के बाद मंदिर बंद कर घर चला गये। सुबह पहुंचने पर मंदिर के उत्तरी भाग के गेट का जंजीर टूटा हुआ देखा। मंदिर में प्रवेश करते ही माता सीता की मूर्ति गायब मिली। एक ही रात में इस तरह से दो मंदिर में मूर्तियों की चोरी हो जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इसके पूर्व पताही के ही बोकाने कला गांव के मंदिर से मूर्ति के चोरी हुई थी,जो मूर्ति अब तक बरामद नहीं हो सका है।इस संबंध में पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि मंदिर में मूर्ति की चोरी हो जाने की सूचना प्राप्त हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी हुई मूर्ति को बरामद कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें