मेरठ- थाना लोहिया नगर क्षेत्र के ग्राम घोसीपुर के रहने वाले उस्मान पुत्र सरदार ने गांव मे ही रहने वाले नदीम उर्फ सलाउद्दीन से उसने लगभग तीन लाख रुपए उधार लिए थे ब्याज और असल के रूप मे लौटाने के बावजूद भी नदीम उससे नाजायज पैसों की डिमांड करता रहता है।जिसकी शिकायत उसने एसएसपी महोदय से की थी।जिसकी जांच एसपी सिटी महोदय के यहां चल रही है।ज़ब व दिनांक 18-5-24 को एसपी सिटी महोदय के यहां बयान देने गया था।तो नदीम एवं कुछ महिलाएं उसके घर में घुस गयी और तीन भैंस खोलकर ले गयीं। जिसे गांव वालों की मदद से पकड़ा गया और भैंस बरामद कर ली गयीं।उसने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने मौके से भैंस ले जा रहे लोगों को भगा दिया।उसमान गाजी ने थाने पर सुनवाई न होने के बाद एसएसपी महोदय को एक प्रार्थना पत्र देते हुए थाना लोहिया नगर एसओ पर नदीम व भैंस चोरों के साथ साठगाठ करने का आरोप लगाया है।
मंगलवार, 21 मई 2024
मेरठ- थाना लोहिया नगर क्षेत्र के ग्राम घोसीपुर के रहने वाले उस्मान पुत्र सरदार ने गांव मे ही रहने वाले नदीम उर्फ सलाउद्दीन से उसने लगभग तीन लाख रुपए उधार लिए थे ब्याज और असल के रूप मे लौटाने के बावजूद भी नदीम उससे नाजायज पैसों की डिमांड करता रहता है।जिसकी शिकायत उसने एसएसपी महोदय से की थी।जिसकी जांच एसपी सिटी महोदय के यहां चल रही है।ज़ब व दिनांक 18-5-24 को एसपी सिटी महोदय के यहां बयान देने गया था।तो नदीम एवं कुछ महिलाएं उसके घर में घुस गयी और तीन भैंस खोलकर ले गयीं। जिसे गांव वालों की मदद से पकड़ा गया और भैंस बरामद कर ली गयीं।उसने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने मौके से भैंस ले जा रहे लोगों को भगा दिया।उसमान गाजी ने थाने पर सुनवाई न होने के बाद एसएसपी महोदय को एक प्रार्थना पत्र देते हुए थाना लोहिया नगर एसओ पर नदीम व भैंस चोरों के साथ साठगाठ करने का आरोप लगाया है।
एक टिप्पणी भेजें