जनपद में पुलिस ने सनसनीखेज की हत्याकांड का खुलासा किया है। एक दंपति ने तांत्रिक की हत्या कर उसे बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से ले जाकर कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्यारोपित पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव में दो मई को गांव से कुछ दूरी पर बने कुएं में बोरे में बंद शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला था। जहां शव की शिनाख्त ननौरा गांव निवासी 42 वर्षीय पप्पू सेन के रूप में हुई थी। मृतक के पुत्र जितेंद्र सेन की तहरीर पर 2 मई को श्रीनगर थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
श्रीनगर थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में जांच पड़ताल करने पर थाना क्षेत्र के सेलामाफ गांव निवासी ठाकुरदास अहिरवार और उसकी पत्नी उमा देवी का नाम सामने आया जिनको आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। और आला कत्ल रस्सी, घटना में प्रयोग अभियुक्त ठाकुरदास की एक मोटर साइकिल और 1 अदद जिओ कम्पनी का कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया है।
पूछताछ में पति-पत्नी ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व वह दोनों पप्पू सेन के संपर्क में आए थे। वह झाड़फूंक कर दवा देने का काम करता था। उनके घर परिवार में किसी की भी तबीयत खराब होने या किसी प्रकार की कोई बाधा होने पर वह पप्पू सेन को ही बुलाते थे। धीरे-धीरे पप्पू सेन और उमा देवी के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और फिर दोनों के बीच फोन से बातचीत होने लगी। लगभग दो माह पूर्व ठाकुरदास ने अपनी पत्नी उमा देवी को पप्पू सेन से फोन पर बात करते देखा तो वह आग बबूला हो गया और उसने अपनी पत्नी को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए डांट फटकार लगाई थी। इस पर उमा देवी ने पति ठाकुरदास को दोबारा पप्पू सेन से बात न करने का भरोसा दिलाया था।
ठाकुरदास की पत्नी उमा देवी की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसका इलाज उसने डॉक्टर से कराया लेकिन उसे आराम नहीं मिला। इस पर ठाकुरदास ने पप्पू सेन को घर बुला कर तंत्र-मंत्र करवा पत्नी की झाड़फूंक कराई। इस पर उसे आराम मिल गया। वह ठीक हो गई लेकिन उसने पप्पू सेन से बातचीत करना बंद कर दी थी। 25 अप्रैल को शराब के नशे में तांत्रिक पप्पू सेन उनके घर आ धमका और रात में महिला उमा देवी से अश्लील हरकत करते हुए अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इसी बीच उमादेवी का पति ठाकुरदास भी घर पहुंच गया। तांत्रिक पप्पू सेन की हरकतों को देख आग बबूला ठाकुरदास और उसकी पत्नी ने मिलकर रस्सी से पप्पू सेन का गला कसकर हत्या कर दी। उसके शव को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से लाद कर ननौरा गांव के महिलाल के कुएं में फेंक दिया था।
एक टिप्पणी भेजें