- अंबानी-अडानी पर पीएम मोदी ने राहुल गांधी को घेरा, कांग्रेस बोली- दोस्त दोस्त न रहा | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 8 मई 2024

अंबानी-अडानी पर पीएम मोदी ने राहुल गांधी को घेरा, कांग्रेस बोली- दोस्त दोस्त न रहा


 राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवाल किया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से शहजादे अपने ''अंबानी-अडानी'' हमले पर चुप क्यों हो गए हैं? पीएम के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है. जयराम रमेश ने गिनाया है कि राहुल गांधी कितनी बार जिक्र कर चुके हैं.

लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार किया जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं तक पहुंचने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तेलंगाना के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने एक बयान में कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी इस लोकसभा चुनाव में बिजनेसमैन गौतम अडानी और मुकेश अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं. उनके इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है और बताया कि राहुल गांधी ने कब-कब अडानी और अंबानी का नाम लिया है.

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वक्त बदल रहा है. दोस्त दोस्त ना रहा… तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं. इसे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है. यही परिणाम के असली रुझान हैं

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, ’28 जनवरी 2023 से कांग्रेस ने बार-बार मोदानी घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का गठन करने की मांग की है. चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद भी हमने इस मांग को दोहराया है. 23 अप्रैल 2024 और सिर्फ पांच दिन पहले 3 मई 2024 को भी हमने इसे दोहराया है. 3 अप्रैल 2024 से राहुल गांधी ने अपने भाषणों में 103 बार अडानी और 30 से अधिक बार अंबानी का जिक्र किया है. मोदानी घोटाला कम से कम 2 लाख करोड़ रुपए का है. 4 जून 2024 को इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने के बाद JPC अवश्य गठित होगी. हार का अनुमान हो चुका है, प्रधानमंत्री अब अपनी ही परछाई से भी डर रहे हैं.’

जयराम रमेश ने 21 अरबपतियों का किया जिक्र

उन्होंने कहा, ‘जिस व्यक्ति ने अपनी पार्टी के लिए 8,200 करोड़ रुपए का चंदा इकट्ठा किया, इतना भयंकर घोटाला किया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी उसे असंवैधानिक घोषित किया, वो आज दूसरों पर आरोप लगा रहा है. याद रखें कि अपने ‘चार रास्ते’ द्वारा प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी के निजी स्वार्थ और सत्ता-लोभ के लिए 4 लाख करोड़ रुपए का ठेका और लाइसेंस दिया था. अगर आज भारत में ऐसी स्थिति है कि 21 अरबपतियों के पास इतना धन है जितना कि 70 करोड़ भारतीयों के पास है, तो यह प्रधानमंत्री के नियत और नीति का ही परिणाम है. जाहिर सी बात है कि इस 21 में ‘हमारे दो’ की बहुत ही अहम भूमिका है.’

प्रियंका गांधी ने पूछे कई सवाल

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये सवाल पूछना चाहती हूं कि उन्होंने देश संपत्ति किस-किस को बांटी है…एक बार देश के सामने बोल दें, प्रधानमंत्री को सफाई क्यों देनी पड़ रही है क्योंकि लोग समझ रहे हैं कि उनको बुनियादी चीजें नहीं मिल रही हैं और देश के पूंजीपतियों को सब कुछ मिल रहा है. उनका कर्ज माफ हो रहा है. इन सवालों का जवाब मंच से दे दें, तो उनको भी उनके सवालों का जवाब मिल जाएगा.’

पीएम मोदी ने क्या दिया बयान?

दरअसल, प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के करीमनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे…’5 उद्योगपति’, ‘अंबानी’, ‘अडानी’…लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है…क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है, काला धन के बोरे भरकर रुपए मारे हैं, क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के पास पहुंचे हैं, क्या सौदा हुआ है…? जरूर दाल में कुछ काला है. कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना माल मिला है?’

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...