Shahid Afridi vs Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आईपीएल में धमाल जारी है। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी की टीम एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने काशिफ से बात करते हुए 2022 में पाकिस्तान का दौरा करने को लेकर अपनी इच्छा व्यक्त की थी। इसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। कॉल पर आवाज (कोहली की होने का दावा किया गया था) को यह कहते हुए सुना गया कि अपने परिवार और अपने सभी दोस्तों को मेरा नमस्कार। उम्मीद है हम जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करेंगे। सभी ने अब दौरा करना शुरू कर दिया है। काशिफ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने 2022 में नेपाल में एक भारतीय नागरिक से संपर्क किया, जिससे उसे कोहली से संपर्क करने में मदद मिली थी।
आईपीएल 2024 के टॉप स्कोरर हैं कोहली
आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरज रहा है। उन्होंने 14 मैचों में 155.60 की स्ट्राइक रेट और 64.36 की औसत से कुल 708 रन बनाए हैं। वे मौजूदा सीजन के टॉप स्कोरर हैं। इसके अलावा वे आईपीएल 2024 में 700 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं। कोहली ने एक शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं।
एक टिप्पणी भेजें