गौरी बाजार थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए। दूसरी घटना में सड़क हादसे में घायल होने पर वृद्ध की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई।
गौरी बाजार थाना क्षेत्र के नगरौली के रहने वाले टेंपो चालक संजय कुमार (25) पुत्र सुरेश जो टेंपो चलाकर परिवार का जीवकोपार्जन करते थे। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्र के छितही के रहने वाले जय प्रकाश निषाद (30),शंभू निषाद (40),धमेन्द्र निषाद (30), सुमित (20) सभी लोग टेंपो में बैठकर गौरी बाजार जा रहे थे। रास्ते में एक बाइक सवार दो युवकों से किसी बात पर विवाद हो गई। जो कटाई चौराहे पर टेंपो पर ईंट चला दिया। जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई। गंभीर रूप से घायल होने पर सभी को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर के द्वारा संजय की हालत नाजुक देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
दूसरी घटना गौरी बाजार थाना क्षेत्र के मैदेना के रहने वाले राम प्रसाद विश्वकर्मा (56 ) पुत्र चुन्नी लाल जो 12 मई को साइकिल से गौरी बाजार जा रहे थे। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर परिवार के लोगों ने गोरखपुर इलाज के लिए भर्ती कराया। इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें