बुधवार, 15 मई 2024


अग्निशमन दस्ते का पानी खत्म, आग बुझा रहे हवलदार की मौत; जल रहे भवन के गिरने से घिर गया अग्निशमनकर्मी
सीवान में घर में भीषण आग लग गई। आग बुझाने गए अग्निशमन विभाग के हवलदार इसकी चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसने से उनकी मौत हो गई। घटना नौतन मुख्य बाजार इलाके की है। बताया जा रहा है कि एक मकान में मौजूद आरा मशीन में आग लग गई।
एक टिप्पणी भेजें