बलरामपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग बलरामपुर जिले में एनएच 343 से लगे डुमरखी जंगल में सोमवार को युवक-युवती की लाश मिली है। दोनों की बेरहमी से हत्या की गई है।
बलरामपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांच किमी दूर डुमरखी जंगल में एक युवक और युवती की रक्तरंजित लाश की सूचनालोगों ने दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई। दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। वहीं शवों को जलाने का भी प्रयास किया गया है। फॉरेंसिक यूनिट की टीम को भी बुलाया गया ।जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
मृतक सुजीत सोनी के परिजन ने बताया कि मृतक सुजीत सोनी बजरंग दल से जुड़कर गांव तस्करों के खिलाफ एक मुहिम के तहत काम कर रहे थे। इसी बात से रंजिश वश अज्ञात लोगों के द्वारा दूसरे जगह पर पहले हत्या किया गया फिर डूमरखी जंगल में लाकर दोनों लाश को पेट्रोल से जलाने की भी कोशिश की गई है। वहीं पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
पूरे घटनाक्रम को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रथम दृष्टिया हत्या लग रहा है, इसके पीछे जिनका भी हाथ होगा जल्द से जल्द पुलिस उन तक पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी।मौके पर मौजूद फोरेंसिक एक्सपर्ट ने भी जानकारी देते हुए कहा कि दोनों लाशों पर कई जगह में आग से जलने और चोट के निशान हैं, साथ हैं मौके से कई कपड़े के टुकड़े भी बरामद हुए हैं। जांच अभी भी कई एंगल से जारी है, जल्द ही जांच पूरी कर ली जाएगी और मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।
इस वारदात की जानकारी मिलते ही बलरामपुर नगर में व्यापारी संघ ने अनिश्चितकालीन नगर बंद का ऐलान कर दिया ।अंबिकापुर-रामानुजगंज एनएच 343 पर चक्काजाम भी नागरिकों ने किया।पुलिस को नगरवासियों के आक्रोश को देखते हुए 72 घंटे में आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें