प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टीवी पर प्रसारित सलाम इंडिया शो में रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए ये बताया कि कैसे वर्ल्ड लीडर्स के बीच भारत ने अपनी पहचान बनाई है।
-
विदेश नीति के बारे में उन्होंने कहा कि न देश आंख झुका के बात करेगा, न देश आंख उठाकर के बात करेगा लेकिन ये देश आंख मिलकर के बात करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि जब भी मैं दुनिया के महारथियों से मिलता हूं तो मैं मोदी नहीं होता। जब मैं हाथ मिलता हूं तो सोचता हूं कि मेरे 140 करोड़ लोग मेरे साथ हैं। फिर दुनिया मुझे छोटी लगती है। मुझे लगता है कि मेरे सामर्थ्य में कोई कमी नहीं है। फिर उनकी भी सोच बदल जाती है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें