- थाना लोहिया नगर पर दर्ज दहेज व बलत्कार के फर्जी मुकदमे का खुलासा करने पर पत्रकार को झूठे मुकदमे मे फ़साने की धमकी | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 11 मई 2024

थाना लोहिया नगर पर दर्ज दहेज व बलत्कार के फर्जी मुकदमे का खुलासा करने पर पत्रकार को झूठे मुकदमे मे फ़साने की धमकी

 


मेरठ- महिलाओं को जहां आज भी समाज मे अबला का दर्जा दिया जाता है और उनकी सुरक्षा के लिए सरकार नए-नए कानून और महिला पुलिस हेल्पलाइन नंबर व अलग अलग महिला सेल गठित कर रही है। वही कुछ शातिर महिलाएं इन कानूनों का दुरुपयोग करने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ रही है। जहाँ एक और दहेज उत्पीड़न तीन तलाक व घरेलू हिंसा व बलात्कार जैसे कानूनों का सहारा लेकर पति व पति के परिवार वालों का उत्पीड़न करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे।ऐसा ही एक मामला थाना लोहिया नगर के न्यू इस्लाम नगर अलीबाग कॉलोनी का है। जहां दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक मामले मे एक महिला ने ससुराल पक्ष को फसाने की गरज से एक ही प्रकरण के तीन अलग-अलग प्रार्थना पत्र पुलिस को दिए एक प्रार्थना पत्र में जहाँ उसने तीन तलाक और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया वही दूसरे प्रार्थना पत्र में परिवार के अन्य लोगों को फसाते हुए गंभीर आरोप लगाए वही तीसरी प्रार्थना पत्र में उसने अपने चचिया ससुर, पति व अन्य परिवार के लोगों पर सामूहिक बलात्कार जैसे आरोप लगाते हुए अपने आप को निकाह के वक्त नाबालिक बताया और अपने ससुराल पक्ष को फसाकर अवैध पैसा अठने की कोशिश की।हमारे संवाददाता द्वारा इस मामले में गहराई से छानबीन छानबीन करने पर पता चला की यह फरजाना नामक एक महिला संगठित गैंग बनाकर अपनी लड़की व पड़ोस मे ही रहने वाले हारून नामक व्यक्ति व अन्य कई लोग शिकार को ढूंढकर उसे फसाते हैं और उसे बलात्कार जैसे घिनौने अपराध में फंसाने की धमती देकर अच्छी खासी रकम वसूलते है।इनके शिकार कई लोग हो चुके है और बदनामी के डर से कही को शिकायत ही नहीं करते इन लोगो के हौसले इतने बुलंद है कि अभी एक नए प्रकरण में जहां फरजाना ने अपनी बेटी की शादी की है ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व बलात्कार जैसे घटना का मुकदमा दर्ज कराया है।हमारे संवाददाता ने इस प्रकरण मे पीड़ित पक्ष ससुराल वालों से रहीसुद्दीन व पति सुऐब ने बताया की ईलमा शादी के समय बालिक थी जिसका आधार कार्ड मुझे दिखाया गया था और जिसमें उसकी उम्र 1-1-2002 थी और उसने यह भी बताया कि इसी आधार कार्ड के आधार पर गरीब लड़कियों की शादी के लिए सरकारी योजना से मिलने वाला पैसा जोकि लड़की पक्ष को मिलता है वह भी ले लिया।सुऐब ने ये भी बताया की मेरी सास फरजाना बेहद ही शातिर किस्म की महिला है।जो लोगो को ठगने के लिए अपनी बेटी के उम्र के कई फर्जी आई. डी अलग-अलग डेट ऑफ बर्थ की बनवा रखी है।जिसमें एक आधार कार्ड में उसकी उम्र 1-1-2002 है वही दूसरे आधार कार्ड में उसकी उम्र 1-1-2004 है। और फरजाना की बेटी की कक्षा 10 की मार्कशीट में 1-1-2004 दर्शाई गयी है। यह सब डेट ऑफ़ बर्थ  का खेल कर व फर्जी कागजात तैयार कर लोगो को ठगने व सरकारी योजनाओं का पैसा हड़पने के लिए फर्जी आधार कार्ड व कागज तैयार कर फरजाना का यह संगठित गैंग लोगो को लोगो को फर्जी शादी के झांसे में फंसाकर और बाद में लड़की को नाबालिक दिखाते हुए बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगाकर झूठ मुकदमे में फंसा कर धमती देते हुए इस संगठित गैंग के षड्यंत्र के शिकार कई लोग हो चुके है।फरजाना व उसके संगठित गैंग को जब सच्चाईयाँ समाचार पत्र के पत्रकार द्वारा की जा रही छानबीन की खबर लगी तो उन्होंने पत्रकार को झूठ मुकदमे मे फ़साने की धमकी दी। इस तरह संगठित गैंग द्वारा जहां एक और लोग ठगे जा रहे है। वहीं दूसरी और इन लोगों के हौसले बुलंद है। हद तो तब हो जाती है की ये पब्लिक को ठगते-ठगते यह लोग सरकार को ठगने से भी परवाह नहीं करते जहां एक और फर्जी कागजातों के आधार पर पब्लिक से पैसा ठगते है।वही दूसरी और उन्ही कागजातों के आधार पर सरकारी योजनाओं का पैसा हड़पते है। थाना लोहियानगर क्षेत्र में फलफूल रहे ऐसे संगठित गैंग पर पुलिस प्रशासन कब कार्यवाही करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...