UP News: मेरठ में एक घटना ऐसी हुई कि जिसने भी सुना उसकी रूह कांप गई. पति ने जिस बेरहमी से पत्नी का कत्ल किया हर कोई सिहर उठा. पत्नी चीख रही थी, चिल्ला रही थी लेकिन पति के सिर खून सवार था.
यह पूरा मामला मेरठ के जयभीमगर इलाके का है. निजी हॉस्पिटल में एंबुलेंस चालक ललित का अपनी पत्नी दीपा से किसी न किसी बात को लेकर विवाद रहता था. बुधवार रात को ये विवाद इस कदर गहरा गया कि ललित अपनी पत्नी दीपा की जान लेने पर तुल गया. पेचकस से एक दो नहीं बल्कि ताबड़तोड़ 20 से ज्यादा वार किए. दीपा चीख रही थी, रहम की दुहाई मांग रही थी लेकिन ललित के कानों तक ये चीख नहीं पहुंच रही थी, क्योंकि इसके सिर खून सवार था. ललित ने तब तक पेचकस से वार किए जब तक दीपा की सांसें नहीं थम गई. पत्नी की हत्या कर पहुंचा थाने और 10 साल पहले हुई शादी का दुखःद अंत हुआ.
ललित ने अपनी पत्नी दीपा को जिस बेरहमी से मारा, जिसने भी सुना सिहर उठा. इसे न अपने दो बच्चों के याद आई और न दीपा से शादी के दौरान जो सात फेरे लिए थे. ललित इतना बेरहम निकलेगा ये दीपा ने भी नहीं सोचा था. दीपा की हत्या कर ललित थाने पहुंच गया और पूरी कहानी पुलिस को बता दी. ललित और दीपा की शादी को 10 साल हुए हैं, दो बच्चे भी हैं, लेकिन 10 पहले शुरू हुई इस कहानी का यूं दर्दनाक अंत होगा ये न दीपा ने सोचा होगा और न खुद ललित ने.
पैसे ने देने पर उतारा मौत के घाट
ललित और दीपा में विवाद कोई नया नहीं था, अक्सर गाली गलोच और मारपीट तक की नौबत आम बात थी. पुलिस ने बताया कि ललित के पिता ने कुछ लाख रुपये अपनी पुत्रवधु के खाते में जमा कर दिए. ललित इस बात को लेकर गुस्से में था और उसने दीपा से ये पैसे मांगे तो उसने मना कर दिया. बस यहीं से बात बिगड़ी और कत्ल की कहानी तक पहुंच गई. ललित दीपा को जान से मार देगा इस बात का उसे इल्म ही नहीं था.
पुलिस ने हत्यारोपी पति गिरफ्तार किया
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो दीपा का शव देखकर पुलिस के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. क्योंकि हर तरफ खून के निशान थे. दीपा ने जान बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही, मौके की तस्वीर ये बयां कर रही थीं. दीपा की गर्दन पर सबसे ज्यादा वार किए गए. एसपी देहात कमलेश कुमार बहादुर ने बताया कि ललित को गिरफ्तार कर लिया है. पता चला है कि ललित के पिता ने दीपा के अकाउंट में कुछ लाख रुपये जमा किए थे इसको लेकर भी तनाव था. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस जांच में जुटी है.
एक टिप्पणी भेजें