आज का जमाना सोशल मीडिया का है. चाहे कोई भी हो, पढ़ा-लिखा या अनपढ़, शहर में रहने वाला हो या गांव में रहने वाला, सभी सोशल मीडिया की समझ रखते हैं. ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन होने की वजह से सोशल मीडिया उनके लिए ईजिली एक्सेसेबल है.सोशल मीडिया की वजह से लोग पूरी दुनिया से जुड़े रहते हैं. लेकिन कहते हैं ना कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. इस सोशल मीडिया की वजह से कई लोगों की जिंदगी भी तबाह हो जाती है.
हाल ही में भिलाई में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रही एक लड़की की अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई. लड़की दुर्ग की रहने वाली है. लेकिन भिलाई में पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान उसकी पहचान नीरज तिवारी नाम के युवक से हुई. दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी. दोनों को प्यार हुआ. लेकिन लड़की को क्या पता था कि उसके साथ आगे क्या होने वाला है?
झांसे में लेकर बुलाया होटल
फोन पर बातचीत होने के क्रम में दोनों के बीच प्यार का इजहार हुआ. लेकिन जिसे लड़की सच्चा प्यार समझ बैठी, वो ब्लैकमेल करने का तरीका था. नीरज ने लड़की को एक-दो बार होटल बुलाया. उसके अलावा दोनों कई बार रेस्त्रां में भी मिले. होटल की मुलाक़ात का वीडियो नीरज ने चुपके से बना लिया. इसके बाद वीडियो के आधार पर वो युवती को ब्लैकमेल करने लगा.
भाई को भेज दी तस्वीर
युवती से नीरज पैसे मांगता था. जब उसने मना कर दिया तब नीरज ने युवती के भाई के मोबाइल पर उसकी तस्वीरें भेज दी. ये देखने के बाद भाई के होश उड़ गए. उसने अपनी बहन से सारी बात पूछी. जैसे ही भाई को मामले की जानकारी हुई, वो बहन के साथ पुलिस स्टेशन गया और मामला दर्ज करवाया. अब पुलिस शिकायत के आधार पर कार्यवाई में जुट गई है.
एक टिप्पणी भेजें