बिहार के छपरा में राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई गोलीबारी के बाद सियासत तेज हो गई है। इस मामले पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है।
'इस बार बीजेपी साफ हो रही' तेजस्वी यादव ने कहा कि हम भी चाहेंगे कि जल्द से जल्द ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि हार की बौखलाहट में कुछ लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन पर भरोसा है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। हम लोग तो चाहते हैं कि अच्छे माहौल में चुनाव होना चाहिए, लेकिन आप देखिएगा लगातार मुंगेर में भी हमारे प्रत्याशी के गाड़ियों को तोड़ा गया।
वहां क्या हुआ सब कोई जानते हैं। कभी-कभी हार के बौखलाहट में यह काम किया जाता है। हालांकि बीजेपी साफ हो रही है, क्योंकि उन्होंने कोई वादा पूरा नहीं किया है। चाहे नौकरी, रोजगार हो या बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की बात कही गई हो।
बिहार के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इसलिए जनता इंसाफ कर रही है। 'पीएम काम की बात नहीं करते' वहीं, पीएम मोदी के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि वो काम की बात कुछ करते नहीं है। सिर्फ गाली देने आते हैं, तेजस्वी और लालू यादव को।
वो बिहार से 10 साल में 39 सांसद लेकर गए... क्या काम किया? बिहार के नौजवानों के लिए क्या किया? 25 करोड़ जवान हमारा ओवर ऐज हो गया।
नौकरी नहीं पा रहा है। इसके बारे में क्यों नहीं बोलते। पटना जब डूब रहा था तब प्रधानमंत्री क्यों नहीं आए थे... तब आना चाहिए था प्रधानमंत्री को। कोविड में गलत वैक्सीन डलवा दिए और सबको हार्ट अटैक आ रहा है।
एक टिप्पणी भेजें