हरियाणा के सोनीपत में दिल्ली के कारोबारी की सड़क हादसे में मौत हो गई. कारोबारी दिल्ली से कुरुक्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गया था और वापसी में सोनीपत में हादसे का शिकार हो गया.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पंजाबी बाग के रहने वाले जगमोहन सहगल (67) कारोबारी थे. गुरुवार को वह पंजाबी बाग निवासी जितेंद्र और पानीपत के रामलाल के साथ कुरुक्षेत्र आए थे. यहां पर उन्होने आप और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सुशील गुप्ता के चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया.
गठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता के प्रचार-प्रसार के बाद ये लोग वापस दिल्ली लौट रहे थे. इस दौरान सोनीपत के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर इनकी कार के ऊपर एक कंटेनर पलट गया. घटना में जगमोहन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य सावर घायल हैं. उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.
मामले की सूचना मिलते ही बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने क्रेन की सहायता से कंटेनर को कार के ऊपर से उठाया. बाद में कार के अंदर फंसे घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सोनीपत में भेजा गया. यहां पर उपचार के दौरान जगमोहन सहगल को डेड घोषित कर दिया. वहीं, हादसे में घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया.
सूचना के बाद आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष से घटनास्थल पर मौके और बताया कि ये लोग सुशील कुमार के प्रचार प्रसार से लौट रहे थे. पीआरओ सोनीपत पुलिस के पीआरओ रविन्द्र कुमार ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि पुलिस मामले जांच कर रही है.
एक टिप्पणी भेजें