- Aaj ka IPL Match kahan hoga, KKR vs SRH: कोलकाता और हैदराबाद का आईपीएल क्वालीफायर मैच आज कहां होगा | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 21 मई 2024

Aaj ka IPL Match kahan hoga, KKR vs SRH: कोलकाता और हैदराबाद का आईपीएल क्वालीफायर मैच आज कहां होगा

 


KKR vs SRH, Aaj ka IPL Match kahan hoga: आईपीएल 2024 में आज प्लेऑफ का पहला क्वालीफायर मैच (IPL 2024 Qualifier 1) खेल जाएगा। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders ) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad ) के बीच भिड़ंत होगी।

टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बाद अंक तालिका में 20 अंकों के साथ केकेआर की टीम शीर्ष पर थी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 17 अंकों और तीसरे नंबर पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स से बेहतर नेट रन रेट के चलते दूसरे नंबर पर रही।

मौजूदा आईपीएल संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक बार भिड़ंत हुई थी। तकरीबन दो महीने पहले हुए उस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 रन से जीत दर्ज की थी। उसके बाद से कोलकाता की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आई है और उसने ग्रुप स्टेज में 14 मैच खेले जिसमें 9 मैच जीते और 3 मैच गंवाए। उनका नेट रन रेट +1.428 रहा था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने ग्रुप स्टेज के अपने 14 मुकाबलों में 8 मैचों में जीत हासिल की और 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। उनका नेट रन रेट +0.414 था। अब ये दोनों टीमें आज पहले क्वालीफायर में आमने-सामने होंगी, तो आइए जान लेते हैं कि पहला क्वालीफायर मैच कहां होगा और आज के मुकाबले से जुड़ी अन्य जरूरी बातें।

कहां होगा कोलकाता-हैदराबाद के बीच पहला क्वालीफायर मैच? (KKR vs SRH Venue)

आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये इस सीजन में अहमदबाद का सातवां मुकाबला होगा। हालांकि इनमें एक मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था। इस मुकाबले के बाद एलिमिनेटर मुकाबला भी इसी मैदान पर बुधवार को खेला जाएगा। आज होने वाला कोलकाता-हैदराबाद मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

आज के मैच की दोनों टीमें (KKR vs SRH Squads)

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजांफर, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क और दुष्मंथा चमीरा।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन , एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स , राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी और मार्को यानसेन।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...