सोलन पुलिस द्वारा 29 घंटे के ऑपरेशन के बाद तस्कर से 37 किलो हाई क्वालिटी चरस बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रूपए से ज्यादा है।
एस पी गौरव सिंह सोलन पुलिस की नशे को जड़ से खत्म करने और बड़े बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके नेटवर्कों को डिस्मैंटल करने के मिशन के अन्तर्गत ज़िला में सक्रिय और ज़िले से ट्रांजिट करने वाले नशा तस्करों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है । जिसके चलते नशा तस्करी के एक मेजर नेटवर्क की गतिविधियों को रडार पर लिया गया था जो पिछले कुछ समय से काफ़ी सक्रिय पाया जा रहा था। इसकी जाँच को आगे बढ़ाते हुए सोलन पुलिस की डिटेक्शन सेल ने ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर इस गिरोह के एक चरस तस्कर हरजीत सिंह ( 38) पुत्र मुख़्तियार सिंह निवासी गाँव फ़तेहपुर तह रामपुर ज़िला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को शुक्रवार को सुबाथु- धर्मपुर रोड पर सिलेरियो गाड़ी में 1 किलो 30 ग्राम चरस के साथ गिरफ़्तार किया है ।
पुलिस थाना धर्मपुर में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा 20 के अन्तर्गत मुक़दमा दर्ज किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी हरजीत एक बहुत बड़ा नशा तस्कर है जिसके ख़िलाफ़ अभी तक की जाँच में हरियाणा के ज़िला झज्झर के बहादुरगढ़ सदर थाना में धारा 15 एनडीपीसी एक्ट में 100 किलो से ज़्यादा पॉपी हस्क की नशा तस्करी का मुक़दमा दर्ज है । आरोपी हरजीत को अदालत से 5 दिन की पुलिस हिरासत पर लिया गया है।
इस केस की बैक्ट्रैकिंग में इससे जाँच और पूछताछ करके पता चला कि आरोपी हरजीत एक बहुत बड़ी डील फाइनल करने के लिए इस चरस को सैंपल के तौर पर ले जा रहा था। इस चरस की खेप के सोर्स के बारे में पता लगाया गया जो पता चला कि ये गिरोह कुल्लू ज़िला के आनी क्षेत्र से बड़े स्तर पर चरस तस्करी कर रहा है, जो सोलन ज़िला को ट्रांजिट करते हुए हरियाणा,दिल्ली,चंडीगढ़, मुंबई, गोवा आदि जगहों पर भेजी जाती है।
सोलन पुलिस की डिटेक्शन सेल और धर्मपुर थाना की एक 19 सदस्यीय संयुक्त टीम ने आईपीएस प्रोबेशनर अभिषेक कौंडल के नेतृत्व में कुल्लू ज़िला के आनी क्षेत्र में एक रेड ऑपरेशन किया और वहाँ से इस तस्कर की निशानदेही पर पुलिस की इस टुकड़ी ने आनी क्षेत्र से रात के अंधेरे में जंगलों में घंटों ट्रैकिंग करके क़रीब 36 किलो हाई क्वालिटी चरस बरामद की, जो इस ऑपरेशन में कुल 37 किलो चरस ज़ब्त की गई है । जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रूपए से ज्यादा है।
यह नशा तस्करी के इतिहास में हिमाचल प्रदेश के पिछले कुछ सालों की बहुत बड़ी खेप की बरामदगी में से एक है। यह ऑपरेशन करीब 29 घंटे तक चला और इस मुक़दमे में अभी जाँच जारी है।
एक टिप्पणी भेजें