महिला सिपाही प्रभा भारती हत्याकांड में बड़ी करवाई हुई है. इसके तहत कटिहार एसपी जीतेन्द्र कुमार ने तीन पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. सिपाही राहुल, शिवानी और नदीम पर हत्या के दिन मृतक महिला सिपाही प्रभा का लोकेशन आरोपी को देने का आरोप लगा था.
बता दें कि 4 फरवरी 2023 को कोढ़ा थाना क्षेत्र के दिग्घरी के पास ऑटो से लौट रही महिला सिपाही के सिर पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थाी. इस मामले मे तीनों सिपाहियों पर आरोप है कि अपने घर मुंगेर से पुलिस लाइन में तैनात प्रभा भारती के लौटने के दौरान हत्या के आरोपी हसन और उसके साथियों को इन तीनों ने ही लोकेशन साझा किया था. इस कारण हत्यारों ने आसानी से अकेला पाकर सिपाही प्रभा को मौत के घाट उतार दिया था.
बता दें कि इस घटना के बाद बिहार पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. तब इस खबर को लेकर कई बातें सामने आईं थीं, जिसमें "लव जिहाद" के कारण हत्या करने की बात सामने आई थी. इसके साथ ही हसन के एकतरफा प्यार मे नाकाम रहने के कारण प्रभा भारती के सिर पर गोली मारकर हत्या जैसी बातें प्रमुखता से सामने आई थीं. कटिहार पुलिस ने चुनौती के रूप मे लेते हुए इस हत्याकांड के आरोपी को नागपुर से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया था. इनमें से हसन और उनके तीन साथी अब तक जेल में हैं.
मृतक महिला सिपाही प्रभा और हसन की फ़ाइल फोटो. हसन खुद को हिंदू बताकर बना था प्रभा का करीबी.
वहीं, महिला सिपाही हत्याकांड में विभागीय जांच में वर्दी वालों की भूमिका से एक बार फिर से खलबली मच गई है. चर्चा ये है कि जांच पूरी होने के बाद इस हत्याकांड में संलिप्त और भी कई पुलिसकर्मियों से लेकर अधिकारियों तक के नाम सामने आ सकते हैं. बता दें कि महिला सिपाही प्रभा के परिजनों ने प्रभा के मौत के बाद ही आरोप लगाया था कि हसन द्वारा प्रभा को टॉर्चर किया जाता था.
सिपाही प्रभा भारती के परिजनों ने पुलिस में हसन द्वारा प्रभा को टॉर्चर करने की बात का खुलासा किया था. इसकी शिकायत महिला थाना में की गई थी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया था. बाद में प्रभा की हत्या कर दी गई.,
परिजनों ने हत्याकांड के बाद बताया था कि प्रभा को हसन द्वारा टॉर्चर किए जाने से संबंधित आवेदन हत्या से पहले तत्कालीन महिला थाना सुजाता कुमारी और तत्कालीन सहायक थाना रबिन्द्र कुमार को दिया भी गया था. लेकिन, संबंधित थाना के दोनों अधिकारियों ने मृतक महिला सिपाही के आवेदक को गंभीरता से नहीं लिया था, जिस कारण अब वह इस दुनिया में नहीं है.
एक टिप्पणी भेजें