शेयर बाजार में आज यानी 17 मई को तेजी देखने मिली। सेंसेक्स 253 अंक की तेजी के साथ 73,917 के स्तर, वहीं निफ्टी में 62 अंक की तेजी रही, ये 22,466 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिल रही है।
-
शेयर बाजार कल छुट्टी के दिन भी होगा ओपन
भारतीय शेयर बाजार कल यानी शनिवार (18 मई) को छुट्टी के दिन भी ओपन होगा। इस दौरान दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन होंगे। डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इस बात का ऐलान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 7 मई को किया था। स्टॉक एक्सचेंज ने बताया था कि इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ यह स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा।
कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 16 मई को शेयर बाजार में तेजी देखने मिली थी। सेंसेक्स 676 अंक की बढ़त के साथ 73,663 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 203 अंक की बढ़त रही। ये 22,403 के स्तर पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 गिरावट देखने को मिली थी। अच्छे तिमाही नतीजों के बाद आज महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर में 3.98% की तेजी देखने को मिली थी। ये आज निफ्टी टॉप गेनर भी रहा था।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें