इसे लेकर कांत ने 2013 में फ्रैजाइल 5 से 2024 में दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं तक भारत की खास यात्रा से जुड़े अहम डेटा शेयर किए हैं। इनमें रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन शामिल है, जो कि अप्रैल में 2 लाख करोड़ रु के आंकड़े को पार कर गया। अप्रैल में भारत का जीएसटी कलेक्शन 2.1 लाख करोड़ रु रहा, जो जीएसटी सिस्टम लागू होने से अब तक सबसे अधिक है।
8 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ रेट
कांत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट में लिखा है कि पिछली तीन तिमाहियों में देश की ग्रोथ रेट 8% रही है। वहीं अब भारत 27 देशों के साथ भारतीय मुद्रा रुपये में व्यापार कर रहा है। इसके अलावा स्टील, सीमेंट और ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टरों में डबल डिजिट की वृद्धि दर दिख रही है।
ई-ट्रांजेक्शन में भारत की हिस्सेदारी 46%
डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत ग्लोबल लीडर बन गया है। देश में ई-ट्रांजेक्शन बढ़कर 134 अरब हो गईं, जो सभी ग्लोबल डिजिटल प्लेटफॉर्म का 46% है।
महंगाई दर में आई गिरावट
जन धन, आधार और मोबाइल ट्रिनिटी के तहत खोले गए खातों में इस समय 2.32 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बैलेंस है। वहीं वित्त वर्ष 2003-04 से 2013-14 के बीच औसत महंगाई दर 8.2 फीसदी रही, जो कि वित्त वर्ष 203-14 से 2022-23 के दौरान घटकर 5% रह गई।
एक टिप्पणी भेजें