रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने आवासीय संपत्तियों की मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच नोएडा में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के करीब 650 फ्लैट बेचे हैं। इसके बावजूद आज इसके शेयर दो फीसद से अधिक टूट गए हैं।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने '' नोएडा के सेक्टर 146 में स्थित अपनी परियोजना 'गोदरेज जार्डिनिया' में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के करीब 650 घर बेचे हैं।'' परियोजना मई 2024 में ही पेश की गई थी।
कंपनी ने कहा, '' बिक्री मूल्य के मामले में यह गोदरेज प्रॉपर्टीज की नोएडा में अभी तक की सबसे सफल पेशकश है।'' गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव पांडे ने कहा, '' नोएडा गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण बाजार है। हम आने वाले वर्षों में शहर में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे।'' गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। इसकी मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पुणे और बेंगलुरू संपत्ति बाजारों में उपस्थिति है।
रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों के आज के प्रदर्शन की बात करें तो ब्रिगेड में 6 फीसद से अधिक की उछाल है। सोभा के शेयर 4.44 फीसद उछले हैं। लोढ़ा में करीब दो फीसद और सन टेक में डेढ़ फीसद से अधिक की तेजी है।
रियल्टी इंडेक्स में टॉप लूजर है गोदरेज प्रॉपर्टीज
फोनिक्स के शेयर लाल निशान पर हैं। डीएलएफ में 0.65 फीसद की गिरावट है और महिंद्रा में 1.65 फीसद की। ओबेराय के शेयरों में भी गिरावट है और यह करीब दो फीसद टूट चुका है। इस इंडेक्स में गोदरेज प्रापर्टीज टॉप लूजर है।
एक टिप्पणी भेजें