इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर जॉश बेकर की गुरुवार को मौत हो गई. बेकर वूस्टरशर के लिए खेलते थे और क्लब ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस दर्दनाक खबर की जानकारी दी. जन्मदिन से 2 हफ्ते से पहले जॉश ने दम तोड़ दिया.
इंग्लैंड के एक युवा क्रिकेटर की गुरुवार को मौत हो गई. वूस्टरशर के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले जॉश बेकर अब इस दुनिया में नहीं रहे. वो सिर्फ 20 साल के थे.
बेकर की मौत की जानकारी वूस्टरशर क्रिकेट क्लब ने दी. मीडिया रिलीज के मुताबिक 20 साल का ये खिलाड़ी अब इस दुनिया में नहीं रहा.हालांकि क्लब ने बेकर की मौत की वजह नहीं बताई.
बेकर ने 2021 में ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी ने 22 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसके अलावा 17 लिस्ट ए और 8 टी20 मैचों में भी बेकर ने शिरकत की.
बेकर ने प्रोफेशनल क्रिकेट में 70 विकेट हासिल किए थे. अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच इस खिलाड़ी ने 19 अप्रैल को खेला था, जिसमें वो कोई विकेट नहीं ले पाए थे.
एक टिप्पणी भेजें