आरक्षण खत्म करने के आरोप भाजपा पर लगाते-लगाते कांग्रेस खुद दोहरे दांव में फंसती दिखाई दे रही है। अव्वल तो भाजपा यह संदेश जनता तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है कि किस तरह से कांग्रेस और उसके सहयोगी दल मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करते आए हैं और दूसरा यह कि वर्ग विशेष को रिझाने के लिए कांग्रेस ने कभी ओबीसी, एससी और एसटी के अधिकारों पर भी कैंची चलाने से गुरेज नहीं किया।
एक टिप्पणी भेजें