छत्तीसगढ़ के कवर्धा में कल सोमवार को हुए सड़क हादसे में 19 जानें एक साथ मौत के गाल में समा गई। एक साथ हुई 19 मौतों के बाद गांव सेमरहा में मातम पसरा हुआ है।
अंतिम संस्कार में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी शामिल हुए। इस हादसे को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कवर्धा जिले में अत्यंत हृदय विदारक पीड़ादायक घटना हुई है। मृतकों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। परिजनों को अपनी सहानुभूति व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सहायता राशि देने की घोषणा भी सरकार ने की है। सरकार ऐसी दुख की घड़ी में परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।
बता दें कि 20 मई सोमवार को कवर्धा जिले के कुकदुर थाना इलाके के बाह पानी गांव में दर्दनाक हादसा हो गया था। इस हादसे में 19 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। सभी लोग तेंदुपत्ता लेकर वापस आ रहे थे। तभी ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वाहन 20 फीट नीचे खाई में पलट गया। वाहन में करीब 25 से 30 लोग सवार थे।
एक टिप्पणी भेजें