- घर बैठे 1600 KM दूर कर रहा था खेल, बिना कमाई खरीदे कीमती मोबाइल फोन | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 15 मई 2024

घर बैठे 1600 KM दूर कर रहा था खेल, बिना कमाई खरीदे कीमती मोबाइल फोन

  


साउथ डिस्ट्रिक्ट साइबर थाना की पुलिस टीम ने OLX एप के जरिए ओडशा से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को टारगेट करके चीटिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी की पहचान सिद्धार्थ पाणिग्रही के रूप में हुई है. वह ओडिशा के नयागढ़ बाजार का रहने वाला है. पुलिस टीम ने इसके पास से 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. सिद्धार्थ ने 3 मोबाइल का इस्तेमाल चीटिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए किया था. चीटिंग से इकट्ठा पैसे से आरोपी ने 2 मोबाइल फोन खरीदे थे. यह भी पता चला कि वह पहले से ही 8 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.

डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार, चीटिंग की एक शिकायत साइबर थाना पुलिस को मिली थी, जिसमें बताया गया कि पीड़ित को 25 AC खरीदना था, जिसके लिए वह OLX एप पर सर्च किया और एक मोबाइल नंबर मिला. उस नंबर पर बात करने पर बताया गया कि वह मात्र 2 लाख रुपये में 25 AC उपलब्ध करा देगा. पीड़ित ने ऑनलाइन एडवांस अमाउंट भेज दिया. अमाउंट भेजने के बाद उसको रिस्पांस मिलना बंद हो गया. इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में की.

आरोपी के पास पहुंची पुलिस
साइबर थाना के SHO अरुण वर्मा और सब-इंस्पेक्टर संदीप सैनी की टीम ने बैंक अकाउंट और मोबाइल फोन नंबर के आधार पर छानबीन शुरू की. छानबीन के दैरान पता चला कि इस फोन नंबर को ओडिशा से ऑपरेट किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ओडिशा के नयागढ़ में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि OLX पर फेक अकाउंट बनाकर वह ठगी करता था. जो लोग कुछ सामान खरीदने के लिए सर्च करते उसको टारगेट करके बेवकूफ बनाता और उसके बाद मोबाइल नंबर बंद कर लेता था.

साइबर फ्रॉड
साइबर फ्रॉड कोई नया नहीं है, अकसर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. गृह मंत्रालय ने अब ऐसे मामलों में सख्ती बढ़ा दी है. खासतौर पर साइबर क्रिमिनल्स को टारगेट करने के लिए अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने ऐसे साइबर क्रिमिनल्स को लेकर लोगों को चेताया है जो खुद को पुलिस अधिकारी बताकर फर्जीवाड़े को अंजाम देते हैं. मंत्रालय ने कहा कि यह सीमा पार क्राइम सिंडिकेट की ओर से चलाया जा रहा संगठित ऑनलाइन आर्थिक अपराध है. देशभर में कई पीड़ितों ने ऐसे अपराधियों के कारण बड़ी मात्रा में अपने पैसे खोने की शिकायत दर्ज कराई है. गृह मंत्रालय ने ऐसे किसी भी फोन कॉल या फिर ऑनलाइन फ्रॉड से लोगों को बचाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...