शुक्रवार, 31 मई 2024
हरियाणा के यमुनानगर के बिलासपुर क्षेत्र में तीर्थराज कपालमोचन में बुधवार की शाम दिल को झकझोर कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां शरारती तत्वों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं।उन्होंने सड़कों पर घूम रहे लावारिस गोवंशों को खाली कमरे में बंद कर दिया, जिससे भूख-प्यास से तड़पकर 12 गोवंशों ने दम तोड़ दिया।इसके बारे में लोगों को तब पता चला, जब कमरे के अंदर से बदबू आने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद दीवार तोड़कर बंद कमरों से गोवंशों को बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से उन्हें गड्ढे में दबाया गया।जानकारी के अनुसार, शरारती तत्वों ने कपाल मोचन क्षेत्र में विचरण करने वाले 12 लावारिस गोवंशों को पकड़ कर गन्ना क्रशर सेंटर के समीप पाबनी गांव के एक व्यक्ति के खाली पड़े जर्जर मकान में बंद कर दिया। बुधवार को कमरे से आ रही दुर्गंध के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगाकर कमरे की दीवार तुड़वाई तो अंदर 12 गोवंश मृत मिले।आशंका जताई जा रही है कि तीन-चार दिन पहले उन्हें शरारती तत्वों ने कमरे में बंद कर दिया, जिससे भूख प्यास से व्याकुल होकर गोवंशों ने दम तोड़ दिया। मामला उजागर होने के बाद पुलिस के अलावा पशुपालन विभाग की टीम और गो रक्षक संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे। लोगों ने घटना पर रोष जताते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग उठाई, हालांकि किसी ग्रामीण ने लिखित शिकायत नहीं दी। वहीं आरोपियों के संबंध में भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं हो सकी है।बिलासपुर एसडीएम देवेंद्र कौशिक का कहना है कि वह इस मामले की जांच कराएंगे। उल्लेखनीय है तीर्थराज कपाल मोचन में कार्तिक पूर्णिमा पर राज्यस्तरीय मेले का आयोजन होता है। वहीं धार्मिक स्थल होने के नाते लोग पितरों की शांति व मोक्ष की कामना के लिए स्नान पिंडदान करने के लिए भी आते हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाओं से लोगों में आक्रोश है।
एक टिप्पणी भेजें