RR vs RCB, Who Won Yesterday IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दे दी है।
संजू सैमसन ने जीता टॉस
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
डेब्यू
इस मैच में आरसीबी के लिए सौरव चौहान ने डेब्यू किया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की धमाकेदार शुरुआत
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत काफी शानदार रही। टीम ने पहले 6 ओवर में 52 रन बनाए। इस दौरान टीम का एक विकेट भी नहीं गिरा। कोहली और डु प्लेसिस ने तेजी से रन बनाए।
कोहली-डु प्लेसिस की शतकीय साझेदारी
मैच में विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शतकीय साझेदारी की। ये इस आईपीएल सीजन में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु की पहली शतकीय साझेदारी है। इसमें कोहली का योगदान ज्यादा रहा। इस पार्टनर्शिप को युजवेंद्र चहल ने 14वें ओेवर में तोड़ जब उन्होंने डु प्लेसिस का विकेट झटका।
विराट कोहली ने जड़ा शतक
चेज मास्टर विराट कोहली ने इस मैच में धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने केवल 72 गेंदों पर 113 रन बनाए और आईपीएल 2024 का पहला शतक अपने नाम कर दिया। कोहली ने इस दौरान 12 चौके और 4 छक्के जड़े।
युजवेंद्र चहल ने किया कमाल
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युजवेंद्र चहल सबसे शानदार गेंदबाज साबित हुए। चहल ने 4 ओवर में केवल 34 रन दिए और 2 महत्वपूर्ण विकेट भी झटके।
राजस्थान रॉयल्स की की शानदार शुरुआत
राजस्थान रॉयल्स ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। टीम ने 6 ओवर में 53 रन बना दिए। इस दौरान टीम ने यशस्वी जायसवाल का विकेट भी गंवा दिया।
बटलर-सैमसन की शतकीय साझेदारी
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर ने शतकीय साझेदारी कर दी। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी इस पार्टनर्शिप के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हालत खराब कर दी और मैच आसानी से अपनी टीम को जिता दिया।
जोस बटलर ने जड़ा शतक
राजस्थान रॉयल्स के लिए इस जीत में टॉप स्कोरर जोस बटलर रहे। उन्होंने केवल 58 गेंदों अपना शतक पूरा किया। बटलर ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर मैच को समाप्त किया। वे लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान से सबकुछ पलट कर रख दिया।
एक टिप्पणी भेजें