WhatsApp Upcoming Features: क्या आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो बता दें जल्द ही प्लेटफार्म पर एक बहुत ही कमाल का फीचर आ रहा है जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी Photos और Videos को भेज सकेंगे।
WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी अभी इस फीचर पर काम कर रही है ताकि यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के अलग अलग तरह की फाइलें शेयर कर सकें। शेयर की गई फाइलें भी पूरी तरह से एन्क्रिप्ट होंगी, जिससे आपकी प्राइवेसी भी तगड़ी बड़ी रहेगी।
कैसे काम करेगा ये फीचर?
Android के लिए लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा से लीक हुए स्क्रीनशॉट में इस फीचर को देखा जा सकता है। जिसमें यह भी साफ देखा जा सकता है कि ये फीचर किस तरह से काम करेगा। कंपनी ने ऐप में एक ऑप्शन ऐड किया है जो आपके आस-पास के फोन सर्च करता है जो इस ऑफलाइन फाइल-शेयरिंग फीचर को सपोर्ट करते हैं। बताया जा रहा है कि ये फाइल-शेयरिंग फीचर ब्लूटूथ के जरिए काम करता है। हालांकि, अगर आप चाहें तो इस फीचर को ऑफ भी कर सकते हैं।
ShareIT की तरह करेगा काम
यह नया फीचर वैसा ही है जैसे ShareIT जैसे पीयर-टू-पीयर फाइल-शेयरिंग ऐप काम करते थे। ये ऐप्स यूजर्स को सेल्युलर या वाई-फाई कनेक्शन के बिना एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के बीच फाइलें शेयर करने की सुविधा देते हैं। आज हम में से ज्यादातर लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल कई तरह के मीडिया फाइल और डॉक्यूमेंट भेजने के लिए करते हैं।
कब रोल आउट होगा ये फीचर?
वहीं अब ये नया फीचर इस काम को और भी आसान बना देगा। हालांकि व्हाट्सएप ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि यह फीचर यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होगा, लेकिन चूंकि यह पहले से ही बीटा टेस्टिंग में है तो उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही रोल आउट किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें