- हार्दिक पांड्या का अपमान कर रहे थे फैंस, फिर विराट ने कुछ ऐसा किया और जीत लिए दिल- देखिए VIDEO | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

हार्दिक पांड्या का अपमान कर रहे थे फैंस, फिर विराट ने कुछ ऐसा किया और जीत लिए दिल- देखिए VIDEO


 MI vs RCB, Virat Kohli Viral Video, Hardik Pandya Hooting: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में गुरुवार रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक बड़ा मुकाबला खेला गया।

इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। ये मुंबई इंडियंस की शुरुआती तीन हार के बाद लगातार दूसरी जीत है। इस मैच में एक ऐसा पल भी आया जो इस सीजन के शुरुआत से कई बार देखा जा चुका है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की फिर से फैंस ने हूटिंग की। लेकिन इस बार विराट कोहली भी मैदान पर थे और उन्होंने कुछ ऐसा किया कि दुनिया भर में करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया और अब इसका वीडियो वायरल है।

इस मुकाबले में जब मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजी से जीत की तरफ बढ़ रही थी तब चौथे नंबर पर कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने उतरे। जब पांड्या ने मैदान में एंट्री ली तो हमेशा की तरह एक बार फिर फैंस ने उनके खिलाफ हूटिंग शुरू कर दी। ताज्जुब इस बात का था कि स्थानीय टीम के कप्तान की हूटिंग की जा रही थी। इस नजारे को देखकर हार्दिक पांड्या ने तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन आरसीबी के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने फैंस को शांत कराने का काम किया।

विराट कोहली ने फैंस को ऐसा करते देखा तो उन्होंने हाथों से इशारा करते हुए फैंस को हूटिंग ना करने के लिए कहा। विराट ने इशारों-इशारों में ये जाहिर कर दिया कि हार्दिक पांड्या भारतीय खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया के अहम सदस्य भी हैं। आने वाले दिनों में वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी खेल रहे होंगे इसलिए फैंस को हूटिंग करने से बचना चाहिए।

देखिए विराट कोहली का वायरल वीडियो

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटा दिया था और गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड करने के बाद उनको कप्तानी सौंप दी। इससे भारतीय क्रिकेट फैंस का एक बड़ा हिस्सा नाराज हुआ और इसकी भड़ास देश के तमाम मैदानों में फैंस हार्दिक पांड्या की हूटिंग करके निकाल रहे हैं।

हालांकि हार्दिक पांड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के अंतिम क्षणों में शानदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को जीत दिला दी। पांड्या ने 6 गेंदों में नाबाद 21 रनों की पारी खेली जिसमें तीन छक्के शामिल रहे। मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को गले लगाया और विराट ने भी इस भारतीय ऑलराउंडर को शाबाशी दी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...