दुनिया में सभी लोग एक समान नहीं हैं. कोई गरीब है तो अमीर, किसी के पास आलीशान बंगला है तो किसी के पास रहने के लिए एक झोपड़ी तक नहीं होती. ऐसे में हर रोज़ हमारा सामना कई बार ऐसे लोगों से हो जाता है, जिन्हें देख हम भावुक हो जाते हैं या फिर इस सोच में पड़ जाते हैं कि काश दुनिया में गरीबी जैसी कोई चीज ही न होती.
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- फास्ट फैशन सस्ता तो लगता है, पर इसके नुकसान बहुत बड़े हैं. ये ना सिर्फ हमारे पर्यावरण को खराब करता है, बल्कि गलत तरीकों से कपड़े बनाने वालों का भी शोषण करता है. पर्यावरण को बचाने के लिए और गरीबों की मदद के लिए भी पुराने कपड़े पहनना बुरा नहीं है, बल्कि स्टाइलिश है. जितने कपड़े हम फेंक देते हैं, उन्हें कम करके हम धरती को बचा सकते हैं. बहुत से लोगों के पास पहनने के लिए अच्छे कपड़े तक नहीं होते.
देखें Video:
एक टिप्पणी भेजें