Agra ट्यूशन से लौटती साल की छात्रा से 11 वर्ष के बालक ने किया दुष्कर्म
पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. आरोपित अभिरक्षा में है. उसे किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. बालिका लेडी लॉयल में भर्ती है. उसकी हालत गंभीर है.
घटना शाम करीब बजे की है. गांव में मेला लगने वाला है. झूले वाले आ चुके हैं. बालिका कक्षा दो में पढ़ती है. ट्यूशन पढ़ने गई थी. लौटकर एक झूलेवाले के पास पहुंची. उससे झूला झुलाने के लिए कहा. झूलेवाले ने देखा कि बालिका के कपड़े खून से खराब हो रहे हैं. पैरों में भी खून लग रहा है. उसने दूसरे बच्चों से कहा कि इस बच्ची को घर तक छोड़कर आओ. बच्ची घर पहुंची. उसकी हालत देखकर मां और दादी के होश उड़ गए. उससे पूछा कि क्या हुआ है. तो बालिका ने घरवालों ने बताया कि एक लड़के ने पत्थर मार दिया. उसने लड़के के बारे में भी बताया. घरवाले बेटी को लेकर बकरी चराने वाले के घर पहुंचे. आरोपित को पकड़ा. उससे पूछा क्या हुआ था. तो उसने जो बताया उसे सुनकर घरवालों के होश उड़ गए. देर रात घरवाले थाने पहुंचे. एसीपी एत्मादपुर सुकन्या शर्मा थाने पहुंच गई. बालिका से बातचीत का प्रयास किया. उसकी हालत खराब हो रही थी. उसे इलाज के लिए लेडी लॉयल भेजा गया. उसका मेडिकल हुआ. मेडिकल में दुरा की पुष्टि हुई. आरोपित से पूछताछ हुई तो उसने भी बड़ों के अंदाज में बताया कि उसने क्या किया था. उसकी मनोदशा देखकर पुलिस कर्मी हैरान रह गए. पीड़िता और आरोपित अलग समुदाय से हैं. घटना के चलते गांव में तनाव की स्थिति है. एहतियान पुलिस तैनात की गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुरा,पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
एक टिप्पणी भेजें