मोहम्मद शमी: देश में इस वक्त क्रिकेट और राजनीति दोनों ही क्षेत्रों में घमासान चल रहा है। एक तरफ इंडियन प्रीमियर लीग खेला जा रहा है. लोकसभा चुनाव भी चल रहे हैं. जहां देश के सभी बड़े क्रिकेटर आईपीएल में व्यस्त हैं, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी समेत सभी बड़े नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने खुद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ की थी.
पीएम ने मोहम्मद शमी की तारीफ की
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अमरोहा पहुंचे. अमरोहा में भाषण देते हुए मोदी ने मोहम्मद शमी की तारीफ की और वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन को याद किया. मोदी ने कहा कि विश्व कप में शमी भाई का शानदार प्रदर्शन पूरी दुनिया ने देखा. आपको बता दें कि मोहम्मद शमी अमरोहा के रहने वाले हैं. वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए और भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
"हमारी सरकार ने हमें सम्मान दिया" - पीएम मोदी
मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी को सम्मानित किया. हमने उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार अमरोहा में स्टेडियम बनवा रही है. यह जिले के युवाओं के लिए बड़ी सौगात है। इससे खेल का माहौल बनेगा और कई खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
शमी ठीक हो रहे हैं
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 से क्रिकेट से दूर हैं. पैर के ऑपरेशन के बाद वह फिलहाल ठीक होने की राह पर हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह व्हील चेयर पर बैठे नजर आ रहे थे और कभी-कभी खड़े होकर गेंद फेंक रहे थे। शमी चोट के कारण पहले आईपीएल 2024 और फिर वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गए थे. शमी का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका था. भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए शमी की जगह तलाश रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी को ठीक होने में करीब 6 महीने का वक्त लग सकता है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (2024-2025) में उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली इस टेस्ट सीरीज में शमी की भूमिका काफी अहम होगी.
क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ
एक टिप्पणी भेजें