राष्ट्रीय विरोधी गतिविधियों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) हमेशा अपनी नजर बनाए रहती है. पिछले कुछ सालों से अपने ही देश में की आंतरिक सुरक्षा दांव पर लगाने वाले कुछ अपराधियों पर जांच एजेंसी ने कड़े एक्शन लिए है.
NIA ने यूपी के बलिया जिला में कुल 11 जगह छापेमारी की. इसके अलावा बिहार के कैमूर जिले में भी संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी की छापेमारी के दौरान कई सिम कार्ड, फोन, मेमोरी कार्ड और कई अन्य डिजिटल उपकरण मिले हैं. जिन्हें जब्त कर लिया गया. इसके अलावा प्रतिबंधित नक्सली संगठन के पर्चों जैसे दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
पहले भी कर चुकी है कार्रवाई
बता दें कि इससे पहले भी एनआईए अपराधियों और संदिग्धों पर शिकंजा कसती रही है. पिछले साल 10 नवंबर को जांच एजेंसी ने यूपी के बलिया में भाकपा (माओवादी) के हथियारों और गोला-बारूद समेत कई अन्य चीजों के साथ गिरफ्तार किया था. इसके अलावा पांच अन्य आरोपियों के मामले की जांच अपने हाथ में ली थी.
कई अन्य शहरों में छापेमारी
एनआईए ने 9 फरवरी 2024 को कुछ चार अपराधियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. जांच एजेंसी का मानना है कि ये ऐसे कई गैरकानूनी संगठन देशभर के कई शहरों में छिपे हुए हैं. प्रतिबंधित संगठन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में अपना जाल बिछाए हुए हैं.
जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि भाकपा (माओवादी) के कुछ नेता और कार्यकर्ता ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) इस क्षेत्र में संगठन की स्थिति मजबूत करने की कोशिश में लगे रहते हैं.
एक टिप्पणी भेजें