सरूरपुर थाना क्षेत्र के जसड़ सुल्ताननगर गांव निवासी एक युवक के परिजनों ने उसका जबरन धर्मांतरण कराने के प्रयास का आरोप लगाया है.
थाने में तहरीर देकर बताया गया कि सिवालखास के एक धर्मस्थल में उसका धर्मांतरण कराया गया और पिस्टल दिखाकर डराया गया.
इतना ही नहीं, इस दौरान फोटो भी लिया गया और वायरल कर दिया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंची युवक की मां ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
गुलशन ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके बेटे मोनू पंवार को गांव के ही दूसरे पक्ष के लोग ट्रैक्टर ट्राली पर मजदूरी कराने के लिए कस्बा सिवालखास ले गए. आरोप है कि उन्होंने यहां मोनू को एक कमरे में बंद किया और पिस्टल के बल पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने लगे. विरोध करने पर उसे गोली मारने की धमकी दी गई.
किसी तरह वहां से निकलकर युवक अपने घर पहुंचा तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद पीड़ित की मां ने हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क किया और उनके साथ सरूरपुर थाने पहुंचकर तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
जब इस बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश गौड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास इस मामले की तहरीर आई है. गंभीरता से जांच की जा रही है.
हरिद्वार में गंगानगर के युवक का शव मिला
दो दिनों से लापता कसेरूबक्सर निवासी युवक का शव हरिद्वार के होटल में फंदे पर लटका मिला. मौत से पहले युवक ने अपने दोस्त के मोबाइल पर होटल कर्मचारियों द्वारा बंधक बनाकर मारपीट किए जाने का मैसेज भेजा था. परिजनों की तहरीर पर हरिद्वार पुलिस ने होटल के चार कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
कसेरूबक्सर निवासी 22 वर्षीय प्रियांशु पुत्र स्वर्गीय सुशील एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी था. तारीख को प्रियांशु अपने घर से संदिग्ध हालात में लापता हो गया. सुबह प्रियांशु के मोबाइल से मसूरी निवासी उसके दोस्त के मोबाइल पर एक सुसाइड नोट जैसा मैसेज भेजा गया. जिसमें हरिद्वार के होटल के कर्मचारियों द्वारा प्रिंयांशु को प्रताड़ित किए जाने पर आत्महत्या करने की बात लिखी हुई थी.
एक टिप्पणी भेजें