भीषण गर्मी को देखते हुए अधिक से अधिक वोटिंग कराना चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। इस चुनौती से निपटने के लिए जिला निर्वाचन टीम की ओर से व्यापक इंतजाम कराए जा रहे हैैं ताकि वोटर्स में भी उत्साह रहे साथ ही मतदान ड्यूटी से जुड़े कार्मिकों की हेल्थ भी बेहतर रहे।
यह है एक्शन प्लान
जिला निर्वाचन टीम की ओर से जो एक्शन प्लान बनाया गया है, वो कुछ इस प्रकार है।
1-पंखे-कूलर
मतदान केंद्रों और पोलिंग बूथ पर प्रॉपर पंखों और कूलर के इंतजाम रहेंगे। यह व्यवस्था मतगणना कक्षों में भी रहेगी।
2-शुद्ध पेयजल
मतगणना के दौरान पेयजल संकट की समस्या सामने आती है, इसे ध्यान में रखते हुए पोलिंग केंद्रों से लेकर मतगणना कक्ष में शुद्ध पेयजल के भी इंतजाम किए जाएंगे। जिससे किसी को भी पेयजल के लिए संघर्ष न करना पड़े।
3-ओआरएस की व्यवस्था
मतदान कार्मिकों की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए ओआरएस एवं ग्लूकोज की भी व्यवस्था रहेगी। इस व्यवस्था को करने की वजह कार्मिकों को डिहाइड्रेशन से बचाना है। वहीं वोटर्स के लिए भी पोलिंग केंद्रों पर इंतजाम किए जाने की तैयारी है।
4-मेडिकल किट
मतगणना कक्षों के आसपास मेडिकल किट की भी व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही चिकित्सकों की भी दो से तीन टीमें तैनात रहेंगी। एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी।
कंट्रोल रूम से नजर
मतदान केंद्रों, मतगणना कक्षों और स्ट्रांग रूमों पर कंट्रोल रूम से सीधे नजर रखी जाएगी। जिससे किसी भी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके। स्ट्रांग रूम के आसपास ट्रिपल लेयर सुरक्षा का घेरा होगा। हालांकि अभी सुरक्षा को लेकर प्लान बनाया जा रहा है। मतगणना परिसर के आसपास कैमरे भी लगाए जाने की तैयारी हो रही है। स्ट्रांग रूम के आसपास भी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसकी लाइव फीड कंट्रोल रूम को जाएगी।
सर्विलांस टीमें रहेंगी एक्टिव
नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सर्विलांस व अन्य टीमें पूरी तरह से एक्टिव हो जाएंगी। शहर की सीमाओं पर भी विशेष निगरानी की जा रही है। अवैध शराब और बैैंकों से धन निकासी पर भी टीमें नजर रखी जा रही हैैं। प्रत्याशी और उनसे जुड़े लोगों के लिए अलग से बैैंक खाता खुलवाया जा रहा है, जिससे निकासी पर आसानी से नजर रखी जा सके।
कलेक्ट्रेट परिसर में बढ़ी सुरक्षा
जैसे-जैसे नामांकन प्रक्रिया की तारीख नजदीक आ रही है, कलेक्ट्रेट में सुरक्षा का घेरा मजबूत कर दिया गया है। परिसर से लेकर बाहर तक सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैैं। 26 अप्रैल से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से नियमित रूप से तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। उनकी ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि कलेक्ट्रेट के बाहर प्रॉपर तरीके से बैरीकेडिंग की जाए, जिससे नामांकन के दौरान अव्यवस्था उत्पन्न न हो। कलेक्ट्रेट परिसर में भी नामांकन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं।
एक टिप्पणी भेजें