Amit Shah Questions Mallikarjun Kharge: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एक बयान पर निशाना साधा. दरअसल, खरगे ने राजस्थान में एक रैली में कहा था कि आर्टिकल 370 खत्म होने का राजस्थान से क्या वास्ता है?
उन्होंने एक्स पर मल्लिकार्जुन खरगे के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'यह सुनना शर्मनाक है कि कांग्रेस पार्टी पूछ रही है कि कश्मीर से क्या वास्ता है? मैं कांग्रेस पार्टी को याद दिलाना चाहूंगा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और प्रत्येक राज्य और नागरिक का जम्मू-कश्मीर पर अधिकार है, जैसे जम्मू-कश्मीर के लोगों का शेष भारत पर अधिकार है.
अमित शाह बोले -कश्मीर में राजस्थान के कई वीर सपूतों ने शहादत दी है
अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस को यह नहीं पता कि कश्मीर में शांति और सुरक्षा के लिए राजस्थान के कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, लेकिन यह सिर्फ कांग्रेस नेताओं की गलती नहीं है. भारत के विचार को न समझ पाने के लिए अधिकतर कांग्रेस पार्टी की इटालियन संस्कृति ही दोषी है. ऐसे बयानों से हर उस देशभक्त नागरिक को ठेस पहुंचती है जो देश की एकता और अखंडता की परवाह करता है. जनता कांग्रेस को जरूर जवाब देगी.'
नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 निरस्त किया'
कांग्रेस पर अपने हमले तेज करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे लिखा- 'और कांग्रेस की जानकारी के लिए, यह अनुच्छेद 371 नहीं, बल्कि अनुच्छेद 370 था, जिसे मोदी सरकार ने निरस्त कर दिया था. हालांकि, कांग्रेस से ऐसी भयानक गलतियां करने की अपेक्षा ही की जाती है. इसके (कांग्रेस) द्वारा की गई ऐसी भूलों ने दशकों से हमारे देश को परेशान किया है.'
राजस्थान में एक बयान में मल्लिकार्जुन खरगे ने कश्मीर से राजस्थान को जोड़े जाने के प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा था कि कश्मीर से क्या वास्ता है? इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिस पर अब अमित शाह ने हमला बोला है.
एक टिप्पणी भेजें