IPL: केकेआर का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में बुधवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। केकेआर टीम में अंगकृष रघुवंशी की वापसी हुई है ।
राजस्थान: जनता मन बना चुकी है कि कांग्रेस, INDIA गठबंधन की सरकार बनानी है- कांग्रेस नेता सचिन पायलट
बीजापुर में करीब 12 घंटे तक चली मुठभेड़, 13 नक्सली मारे गए
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के घने जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगभग 12 घंटे तक चली मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों समेत 13 नक्सली मारे गए। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अनशन करेंगे आम आदमी पार्टी के नेता
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सात अप्रैल को जंतर-मंतर पर अनशन करेंगे। पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ताइवान भूकंप में जानमाल के नुकसान पर शोक जताया
जम्मू-कश्मीर: पुलिस से हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर ढेर, घायल अधिकारी की उपचार के दौरान मौत
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल के निकट पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात बदमाश मारा गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान घायल हुए उप-निरीक्षक दीपक शर्मा ने बुधवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर. आर. स्वैन ने शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
विस्तारा ने 26 और उड़ानें रद्द कीं, मुद्दों के समाधान के लिए पायलटों के साथ बैठक
चालक दल की अनुपलब्धता के कारण उड़ानें रद्द होने के बीच विस्तारा के शीर्ष अधिकारियों ने बुधवार को पायलटों के साथ बैठक की। इसमें नए अनुबंध और ड्यूटी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि टाटा समूह की एयरलाइन ने बुधवार को 26 उड़ानें रद्द कीं।
मैसूर: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने मैसूर से कांग्रेस उम्मीदवार एम. लक्ष्मण के समर्थन में रोड शो किया
उत्तर प्रदेश: अमरोहा लोकसभा सीट से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी दानिश अली ने अपना नामांकन दाखिल किया
हाईकोर्ट ने करनाल उपचुनाव को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की
जाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार को उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें भारतीय निर्वाचन आयोग की 16 मार्च की अधिसूचना को रद्द करने की मांग की गई थी।
अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उनकी गिरफ्तारी और ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई ईडी रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा
मोरबी, गुजरात: पनेली रोड पर विनायक कॉर्पोरेशन की फैक्ट्री में आग लगी
AAP नेता संजय सिंह की ज़मानत पर TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था
: AAP नेता संजय सिंह की ज़मानत पर TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "मुझे लगता है कि ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था... प्रथम दिन से ही ये साफ दिख रहा था कि राजनीतिक बदले की भावना से संजय सिंह या बाकि लोगों पर कार्रवाई की गई है... एक आदमी निर्दोष होता है जब तक उसे गुनहगार साबित ना किया जा सके... संजय सिंह बहुत क्रांतिकारी नेता हैं... सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी एजेंसियों पर ना केवल थप्पड़ लगाया है बल्कि समाज के उन लोगों को आईना भी दिखाया है जो बदले की भावना से ऐसा करते हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC अध्यक्ष ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में एक स्थानीय चाय की दुकान पर चाय बनाई
जब से हमारी सरकार आई है, हम मजबूती से नक्सलियों से लड़ रहे हैं- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
बीजापुर में मुठभेड़ के बाद 13 नक्सलियों के शव पाए जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "जब से हमारी सरकार आई है, हम मजबूती से नक्सलियों से लड़ रहे हैं। हम सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशल जगहों पर कार्रवाई कर रहे हैं। हम मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं। अंततः हम विजय प्राप्त करेंगे।"
केरल: कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF के उम्मीदवार शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए AAP सांसद संजय सिंह, तिहाड़ जेल किए गए शिफ्ट, शाम तक हो सकते हैं रिहा
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की तिहाड़ जेल से रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट में जमातन की शर्तें तय कर दी गईं हैं। संजय सिंह की पत्नी ने 2 लाख रुपए का जमानत बॉन्ड भरा है। कोर्ट का आदेश तैयार हो गया है, इसे तिहाड़ जेल भेजा जाएगा। उसके बाद उनकी रिहाई होगी। शाम तक वह रिहा हो सकते हैं। संजय सिंह को आईएलबीएस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वे सीधे तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं। यहां से वो रिहा किए जाएंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में आकर खुलेआम झूठ बोली कि कर्नाटक ने सूखे की रिपोर्ट NDRF को नहीं भेजी- प्रियांक खड़गे
कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में आकर खुलेआम झूठ बोली कि कर्नाटक ने सूखे की रिपोर्ट NDRF को नहीं भेजी। कर्नाटक के लोग बेवकूफ बनने वाले नहीं हैं। रिपोर्ट देने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी लेकिन हमने 23 सितंबर को अपनी रिपोर्ट दे दी थी। इसके बावजूद अमित शाह ने इसे लेकर उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक नहीं की। उन्हें कारण बताना चाहिए..."
केरल: वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ 'डोर-टू-डोर' अभियान चलाया
वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने कहा, "ये लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन लोकतंत्र और संविधान के लिए लड़ रहे हैं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के लोग संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने में लगे हैं।"
राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से किया नामांकन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने एक रोड शो निकाला, जिसमें प्रियंका गांधी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं 5 साल पहले वायनाड आया, जब आपने मुझे संसद सदस्य के रूप में चुना था। आपने तुरंत मुझे अपने परिवार का हिस्सा बना लिया। वायनाड के हर व्यक्ति ने मुझे स्नेह, प्यार और सम्मान दिया है और मुझे अपने जैसा माना।
बेरोजगारी की बीमारी' की चपेट में अब IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी आ गए हैं- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, "बेरोजगारी की बीमारी' की चपेट में अब IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी आ गए हैं। IIT मुंबई में पिछले वर्ष 32% और इस वर्ष 36% स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट नहीं हो सका। देश के सबसे प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान का ये हाल है, तो कल्पना कीजिए BJP ने पूरे देश की स्थिति क्या बना रखी है।"
उन्होंने कहा, "कांग्रेस द्वारा युवाओं के लिए रोज़गार का ठोस प्लान देश के समक्ष रखे लगभग एक महीना बीत चुका है, पर भाजपा सरकार ने इस मुद्दे पर अब तक सांस भी नहीं ली है। नरेंद्र मोदी के पास न रोज़गार देने की कोई नीति है और न ही नीयत, वह सिर्फ भावनात्मक मुद्दों के जाल में फंसा कर देश के युवाओं को धोखा दे रहे हैं। युवा इस सरकार को उखाड़ कर अपने भविष्य की नींव खुद रखेगा। कांग्रेस का #YuvaNyay देश में एक नई 'रोज़गार क्रांति' को जन्म देगा।"
केरल के वायनाड में नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल गांधी का रोड शो, प्रियंका गांधी समेत कई नेता मौजूद
केरल के वायनाड में नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल गांधी रोड शो कर रहे हैं। उनके साथ प्रियंका गांधी समेत कई नेता मौजूद हैं।
केरल: वायनाड से CPI उम्मीदवार एनी राजा ने नामांकन दाखिल करने से पहले निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो किया
फर्जी आरोपों के आधार पर एक-एक करके AAP के नेताओं को गिरफ्तार करवाया गया- गोपाल राय
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "फर्जी आरोपों के आधार पर एक-एक करके AAP के नेताओं को गिरफ्तार करवाया गया। कल सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को जमानत मिलने के बाद स्पष्ट है कि जो बात कही जा रही थी कि बिना किसी सबूत और प्रमाण के झूठे आरोप लगाकर यह गिरफ्तारी हुई है और कल सुप्रीम कोर्ट में यह सच सामने आ गया है।"
सिर्फ़ एक JPC ही मोदानी घोटाले की सच्चाई को पूरी तरह से सामने ला सकती है- जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, "हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने पिछले साल मोदानी समूह पर स्टॉक हेरफेर और प्रतिभूति कानूनों (Security Law) के उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए थे। SEBI को 14 अगस्त, 2023 तक इन आरोपों पर एक रिपोर्ट सौंपना था। बार-बार एक्सटेंशन की मांग के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने SEBI को आज, 3 अप्रैल, 2024 तक का समय दिया था।"
उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि SEBI आज अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंपेगा। वह चुनाव की तारीख़ से आगे तक समय बढ़ाने के लिए कोई और एक्सटेंशन नहीं मांगेगा। SEBI को दूसरा SBI नहीं बनना चाहिए। उसे वही गलती नहीं दोहराना चाहिए।"
जयराम रमेश ने कहा कि हम यह भी जानते हैं कि SEBI का अधिकार क्षेत्र सीमित है - सिर्फ़ एक JPC ही मोदानी घोटाले की सच्चाई को पूरी तरह से सामने ला सकती है। हम अडानी के हैं कौन (HAHK) श्रृंखला के तहत प्रधानमंत्री से पूछे गए 100 सवालों की श्रृंखला में हमने इसकी अहमियत बताते हुए लगातार JPC की मांग की थी। अगले 3 महीने के बाद JPC एक वास्तविकता होगी।
महाराष्ट्र: जलगांव से बीजेपी सांसद उन्मेष पाटील आज यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में उद्धव गुट में शामिल होंगे
छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ कल, 2 अप्रैल को हुई थी।
उत्तर प्रदेश: राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं
'जब तक मेरे तीनों भाई (अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन) बाहर नहीं आते तबतक हमारे घर में कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा'
AAP सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने बताया, "कल हमने संजय सिंह को अस्पताल में नियमित जांच के लिए भर्ती कराया था जहां हमें पता चला कि उन्हें बेल मिल गई है। आज वे करीब 12 बजे डिस्चार्ज होंगे उसके बाद वे तिहाड़ जाएंगे। वहां से फिर वे रिलिज होंगे उसके बाद हम मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे और भगवान का शुक्रिया करेंगे। जब तक मेरे तीनों भाई (अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन) बाहर नहीं आते तबतक हमारे घर में कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा।"
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के एक कार शोरूम में लगी भीषण आग
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक कार शोरूम में आज सुबह आग लग गई। CFO राहुल कुमार ने बताया, "सुबह करीब 5:28 बजे हमें सूचना प्राप्त हुई थी की फोर्ड कार के शोरूम में आग लगी है। तत्काल हमारी 4 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।"
ताइवान में भूकंप के तेज झटकों से भीषण तबाही, कई इमारतें गिरीं, बिजली गुल
ताइवान की राजधानी ताइपे में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई। बताया जा रहा है कि यह 25 सालों में आया ताइवान में सबसे भीषण भूकंप है। भूकंप से तबाही मची है। ताइपे के कई हिस्सों की बिजली गुल हो गई है। कई इमारों के गिरने की खबर है। कई इमारते झुग गई हैं। तबाही वाले इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।
ताइवान के अग्निशमन विभाग ने बुधवार को कहा कि द्वीप के पूर्वी तट पर आए 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद अब तक एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और 50 से अधिक घायल हो गए हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में भूकंप की वजह से भूस्खलन और कई जगहों पर इमारतों के गिरने की खबर है।
एक टिप्पणी भेजें