KVS Admission 2024: 1 अप्रैल 2024 यानी आज से केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। देश के सभी केंद्रीय विद्यालय में 2024-2025 के नामांकन का प्रोसेस शुरू हो गया है।
-Bihar Board 10th Result 2024 Toppers List: टॉप 10 की सूची में 51 छात्रों के नाम, देखिए 10वीं के टॉपर्स की पूरी लिस्ट
केंद्रीय विद्यालय में कैसे अप्लाई करें?
बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में आज से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी जानकारी kVS ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर नोटिस जारी करके दी है। अपने नोटिस में kendriya vidyalaya sangathan ने बताया है कि 1 अप्रैल 2024, सुबह 10 बजे से नर्सरी और कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बच्चे का एडमिशन कराने के लिए आपको kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा। जहां पर ऑनलाइन फॉर्म दिया गया है। 15 अप्रैल 2024 की शाम 5 बजे तक आप ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं। वहीं कक्षा 2 से लेकर 10वीं तक आवेदन करने की प्रक्रिया आज सुबह 8 से शुरू हो गई है।
ऑफलाइन फॉर्म कहां मिलता है?
अगर आप किसी वजह से ऑनलाइन एडमिशन नहीं करा पा रहे हैं, तो कक्षा 2 से लेकर 10वीं तक आप इन कक्षाओं के लिए ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप अपने घर के पास केंद्रीय विद्यालय में जा सकते हैं। वहां पर आपको दाखिले का फॉर्म मिल जाएगा। आप वहां पर फॉर्म भर के उसे सबमिट कर सकते हैं। हालांकि फॉर्म के साथ आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स भी देने होंगे, जिसकी जानकारी आप पहले ही ऑनलाइन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
ऑफलाइन मोड से अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल है। 10 अप्रैल की शाम 4 बजे तक आप फॉर्म जमा करा सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि सभी कक्षाओं में दाखिला तभी दिया जाएगा, जब सीटें रिक्त होंगी। इसलिए अगर आपको अपने बच्चे का एडमिशन कराना है, तो जल्द से जल्द आप अप्लाई कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें