Why Ishan Kishan was wearing Superman costume: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है वहीं दूसरी ओर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक इशान किशन सुपरमैन जैसी कॉस्टयूम पहनकर घुमते दिखाई दिए हैं।
-
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में अपने आगामी गेम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करने के लिए तैयारी कर रही है, और मैच से पहले, खिलाड़ियों को कुछ समय की छुट्टी दी गई थी। ऐसे में सभी प्लेयर्स मुंबई एयरपोर्ट से कही दूसरी जगह जाते हुए नजर आए। इसमें किशन के लुक ने सभी का ध्यान खींच लिया। किशन एक सुपरमैन जैसे ड्रेस पहने हुए थे जिसपर मुंबई इंडियंस लिखा हुआ था।
मुंबई इंडियंस की अजीबोगरीब सजा
इशान किशन को मुंबई इंडियंस टीम प्रबंधन ने एक अजीब सजा दी। टीम के नियम के अनुसार, टीम मीटिंग में देर से पहुंचने वाले किसी भी खिलाड़ी को अपनी अगली यात्रा के दौरान सुपरमैन सूट पहनना आवश्यक है। इसी के चलते किशन ऐसी पोशाक में दिखे।
किशन से पहले दूसरे खिलाड़ियों को भी मिल चुकी सजा
किशन एक बैठक में देरी से आया था, इस प्रकार उसे यह हल्की-फुल्की सजा मिली। यह पहली बार नहीं है जब मुंबई इंडियंस को ऐसी सज़ा मिली है, क्योंकि यह टीम के भीतर एक प्रथागत प्रथा है। इसके अतिरिक्त, तीन अन्य खिलाड़ियों - शम्स मुलानी, कुमार कार्तिकेय और नुवान तुषारा को भी बैठक में देर से पहुंचने के लिए समान परिणाम भुगतने पड़े।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें