Disadvantages Of Impact Player Rule In IPL: लखनऊ सुपर जायंट्स के सलाहकार एडम वोग्स (Adam Voges) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 'इम्पैक्ट' खिलाड़ी नियम के लिए चल रही बहस में शामिल होते हुए कहा कि उन्हें आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में 'पावर सर्ज' जैसा नियम ज्यादा पसंद आता है जिसमें बल्लेबाजी टीम को क्षेत्ररक्षण पांबदियों के दो ओवर के चरण पर फैसला करने का मौका मिलता है।
एक टिप्पणी भेजें