उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के सदस्य विज्ञापन अभियान के लिए उपयुक्त हैं। शर्मा ने दावा किया, ‘‘मैंने सुना है कि (प्रियंका गांधी के रोड शो में) लगभग 2,000-3,000 लोग एकत्र हुए थे। प्रियंका गांधी से मिलने कौन आएगा? लोग काजीरंगा जाकर बाघों, गैंडों को देखना अधिक पसंद करेंगे।’’
'गांधी परिवार को देखने से क्या फायदा?'
वरिष्ठ भाजपा नेता माजुली में एक चुनाव अभियान से इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। सीएम ने आरोप लगाया, ‘‘गांधी परिवार को देखने से क्या फायदा? वे अमूल (विज्ञापन) अभियान के लिए उपयुक्त दिखते हैं, इसलिए वे ‘अमूल बेबी’ हैं। अमूल बेबी की एक झलक देखने की तुलना में काजीरंगा में गैंडों को देखना बेहतर है।’’
गौरव गोगोई के समर्थन में किया रोड शो
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जोरहाट में पार्टी उम्मीदवार गौरव गोगोई के समर्थन में मंगलवार को रोड शो किया और कहा कि यदि विपक्षी गठबंधन को लोकसभा चुनाव में जीत हासिल होती है तो चाय बागान के श्रमिकों की दैनिक मजदूरी बढ़ाई जाएगी। गोगोई की चुनावी संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘‘कुछ लोग यह कहना चाहते हैं कि गौरव गोगोई एक सक्रिय सांसद थे। मैं किसी को भी चुनौती देता हूं जो मुझे कलियाबोर निर्वाचन क्षेत्र के लिए उनके द्वारा बोला गया एक भी शब्द दिखा सके। क्या उन्होंने जोरहाट, माजुली के लिए एक भी शब्द बोला है?’’
'गौरव गोगोई, गांधी परिवार के प्रवक्ता हैं'
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हमें ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाले किसी सांसद की जरूरत नहीं है। हमें एक ऐसे सांसद की जरूरत है जो असम की समस्याओं को उठा सके। गौरव, गांधी परिवार के प्रवक्ता हैं। उन्होंने असम के लोगों के लिए एक भी शब्द नहीं बोला है।’’
एक टिप्पणी भेजें