जिले के एसएसपी आनंद कुमार ने गुरुवार को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियार और मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए छापेमारी, वाहन चेकिंग एवं सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
-
उन्होंने कहा कि सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा के गुप्त सूचना के आधार पर अमिक मंडल के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद किया गया तथा अमिक मंडल को विधिवत गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान कई हथियार और हथियार बनाने की सामग्री भी पुलिस ने बरामद किया है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें