झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया में एक जमीन के विवाद में दो पक्ष में जमकर बवाल हुआ. दोनों पक्ष भिड़ गए. दोनों पक्ष में जमकर ईंट पत्थर चले. एक पक्ष के घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
छह बिस्वा जमीन का विवाद
हवेलिया में छह बिस्वा जमीन है. जिस पर कोहना के रहने वाले अफजाल, कय्यूम और अशरफ अपने साथियों के साथ निर्माण कर रहे थे. इस दौरान हवेलिया का रहने वाला हिकमत अली अपने भाई अहमद अली और भतीजे आजाद के साथ पहुंच गया. हिकमत ने जमीन को कब्रिस्तान बताते हुए विरोध किया. जिस पर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई. इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई. दोनों पक्ष में ईंट पत्थर चलने लगे. घटना के दौरान अहमद अली को सिर में गंभीर चोट आई. सूचना पर पहुंची झूंसी पुलिस ने अहमद अली को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत में सुधार नहीं होने पर अहमद अली को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. वहां पर शाम को अहमद अली ने दमतोड़ दिया. अहमद अली की मौत की सूचना पर पुलिस प्राइवेट अस्पताल पहुंच गई. बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. मामले में हिकमत अली की तहरीर पर अशरफ, कय्यूम और अफजाल के अलावा दस पंद्रह अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
जमीन के विवाद में दो पक्षों में ईंट पत्थर चला था. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उसकी मौत हो गई. केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों की तलाश की जा रही है.
एक टिप्पणी भेजें