यहां बन रहा ट्रैकशहर में मेट्रो ट्रैक 30 किमी लंबा होगा. सिकंदरा तिराहा से टीडीआई मॉल तक पहला कारिडोर 14 किमी और कैंट स्टेशन से काङ्क्षलदी विहार तक दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा होगा.
हाईवे पर अगले महीने से चालू होगा काम
नेशनल हाईवे-19 स्थित सिकंदरा तिराहा से खंदारी चौराहा तक एलीवेटेड ट्रैक बन रहा है. यूपीएमआरसी की टीम 15 मई के बाद एलीवेटेड ट्रैक का काम शुरू करेगी. सबसे पहले हाईवे पर लगी स्ट्रीट लाइट को हटाया जाएगा. एलीवेटेड ट्रैक डिवाइडर के ठीक ऊपर से होकर गुजरेगा. इसकी ऊंचाई आठ मीटर होगी. हाईवे के दोनों तरफ मेट्रो स्टेशन के गेट होंगे.
---
एमजी रोड पर बनेगा एलीवेटेड ट्रैक
आगरा कैंट से काङ्क्षलदी विहार तक एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक बनेगा. यह ट्रैक एमजी रोड से होकर गुजरेगा. यूपीएमआरसी की टीम ने सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है.
नगरी में प्रोजेक्ट
कॉरिडोर
30 किमी
कॉरिडोर की संख्या
2
स्टेशंस
27
पहला कॉरिडोर
ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा
लंबाई
14 किमी
स्टेशन
13
एलिविटेड
6
अंडरग्राउंड
7
डिपो
पीएसी परिसर
दूसरा कॉरिडोर
आगरा कैंट से कालिंदी विहार
लंबाई
16 किमी
स्टेशन
14 ऐलिविटेड स्टेशन
डिपो
कालिंदी विहार
टीबीएम पर नजर
- 6.6 मीटर डायमीटर की टनल बनेगी
- 1 मीटर की खोदाई में 55 टन मिट्टी निकलेगी
- 5 डिब्बों की टेन मिट्टी को निकालने के लिए चलेगी
- 1 डिब्बे में 15 से 17 टन आएगी मिट््टी
- 5.8 बचेगा ब्लाक लगने के बाद टनल का डायमीटर
- 85 मीटर लंबी होती है टनल बारिंग मशीन
- 10 मीटर की खोदाई 24 घंटे में करती है टीबीएम
- 60 फीट गहराई में करीब खोदाई करती है टीबीएम
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट एक नजर में
- 8262 करोड़ रुपए मेट्रो की कुल लागत
- 112 करोड़ रुपए से मेट्रो का पहला डिपो बना
- 372 करोड़ रुपए से मेट्रो के तीन स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड बने
- 1850 करोड़ रुपए से मेट्रो के सात भूमिगत स्टेशनों का निर्माण होना है
- 30 किमी करीब लंबा मेट्रो ट्रैक होगा
- 14 किमी सिकंदरा तिराहा से ताज पूर्वी गेट तक पहले कॉरिडोर की लंबाई
- 16 किमी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक दूसरे कॉरिडोर की लंबाई
- 22.5 किमी लंबा एलीवेटेड ट्रैक होगा
- 7.5 किमी लंबा भूमिगत ट्रैक होगा
- 27 टोटल मेट्रो ट्रैक पर स्टेशन
- 20 एलीवेटेड
- 7 अंडरग्राउंड स्टेशन
- 2 मिनट में एक किमी का सफर तय कर रही मेट्रो
-----------------
88 एस्केलेटर्स लगेंगे मेट्रो प्रोजेक्ट में
88 लिफ्ट मेट्रो प्रोजेक्ट में लगाई जाएंगी
एक टिप्पणी भेजें