दक्षिण थाना क्षेत्रांर्गत शुक्रवार को एक युवती जली हालत में अस्पताल में हुई। परिवार ने युवती के प्रेमी और उनके परिजनों पर जलाने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर पुलिस को दी है।
-
थाना रामगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत रहने वाली एक 23 वर्षीय युवती शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जल गई। उसे आनन फानन में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। युवती का थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी प्रभात राठौर से करीब आठ वर्ष से प्रेम संबंध थे। युवक ने पिछले महीने शादी कर ली और उससे बात करना भी बंद कर दिया।
आरोप है कि शुक्रवार को युवती बात करने घर पहुंची थी, तभी प्रेमी और परिजनों ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। चीख-पुकार सुनते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में उसे सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी पर एएसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र, सीओ सिटी हिमांशु गौरव और थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। पीड़िता से पूछताछ के साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
एएसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक युवती के संदिग्धावस्था में आग से जलने की सूचना मिली थी। मौके का निरीक्षण किया गया। प्रथम दृष्टया प्रेम संबंधों का मामला सामने आ रहा है। घटना कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है, इसकी जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें