पाली के सुमेरपुर के निकट जवाई बांध में प्रेमी-प्रेमिका ने छलांग लगा दी। रेस्क्यू के बाद सुमेरपुर थाना पुलिस ने लड़की के शव को बाहर निकाल लिया है। लड़के की बॉडी को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।
-
सुमेरपुर थाना इंचार्ज भारत सिंह रावत ने बताया कि जवाई बांध में लड़का-लड़की के कूदने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो वहां एक मोबाइल फोन, दस रुपए का नोट और पार्किंग में बाइक मिली। बरामद मोबाइल से सिर्फ एक नम्बर पर ही बात हुई थी। जानकारी पुख्ता होने पर गोताखोरों को मौके पर बुलाया। करीब दो घंटे के रेस्क्यू के बाद बांध से लड़की का शव निकाल लिया गया। लड़के की बॉडी की तलाश को लेकर रेस्क्यू किया जा रहा है। लड़का लड़की की शिनाख्त को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों प्रेमी-प्रेमिका गमछे से एक-दूसरे का हाथ बांधकर पानी में कूद गए। लेकिन बांध में कूदने के बाद लड़के का हाथ गमछे से खुल गया। लड़की की बॉडी मिली तो उसका एक हाथ पर गमछा बंधा हुआ था।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें