जालंधर के बस्तियात इलाके में रविवार रात रंजिशन एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात बस्ती शेख के मोहल्ला चाय आम की है जब युवक अंकित मोटरसाइकिल से अपनी चार माह की गर्भवती पत्नी को दवाई दिलाने ले जा रहा था।
मृतक की पहचान बस्तियात के रहने वाले अंकित जंबा (26) के रूप में हुई है। अंकित प्लास (औजार) फैक्टरी का मालिक था।
चार साल पहले हुई थी शादी
मृतक अंकित की पत्नी मनीषा ने बताया कि चार साल पहले उसकी शादी हुई थी और वह चार माह की गर्भवती है। परिवार बहुत खुश था। मनीषा ने बताया कि वह अपने पति अंकित के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रात के वक्त दवा लेने और ससुराल जा रही थी। जब वह मोहल्ला चाय आम से बाहर निकले तो सोनू नाम के बदमाश ने उनका अपने घर के बाहर रोक लिया।
सोनू ने अपने पिता, दोस्त करण मल्ली सहित 6 लोगों के साथ मिलकर तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। जब वह पति को छुड़ाने गई तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ पर गंभीर चोट आई। करीब 5 मिनट तक चले खूनी खेल के बाद आरोपी घटना स्थल से भाग निकले। इसके बाद उसने आसपास के लोगों ने पति को अस्पताल ले जाने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।
भाजपा नेता ने पहुंचाया अस्पताल
इसके बाद उसने अपने जानकार भाजपा नेता अमित तनेजा को मौके पर बुलाया और उनकी मदद से अंकित को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। मगर कुछ समय बाद अंकित को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अस्पताल द्वारा मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई। मनीषा ने बताया कि आरोपी कई दिनों से उसके पति से दुश्मनी निकालने की कोशिश में लगे हुए थे। इस संबंध में उन्होंने पहले ही पुलिस को सूचना दे दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की।
मृतक के भाई मनी ने बताया कि उनका आरोपियों के साथ पुराना झगड़ा चल रहा है। इसी रंजिश पर उन पर हमला किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। आरोपी मल्ली एरिया में नशा बिकवाता है।
एक टिप्पणी भेजें