मुरादाबाद, 20 अप्रैल । राजकीय रेलवे पुलिस मुरादाबाद के प्रभारी निरीक्षक राजन शर्मा ने बताया कि शनिवार को ट्रेनों में चोरी करने के आरोपित हिस्ट्रीशीटर फैजान को गिरफ्तार कर लिया है।
-
उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक रेलवे देवी दयाल और जीआरपी इंस्पेक्टर राजन शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को राजकीय रेलवे पुलिस टीम ने कपूर कंपनी पुल के नीचे से फैजान पुत्र गुलफान उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया। वह जिले के थाना छजलेट का निवासी है।
गिरफ्तार आरोपित फैजान ने पूछताछ में बताया कि उसने बीती 10 मार्च को सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास बैग से ज्वैलरी व 25 सौ रूपये की चोरी की थी। इसके अलावा 14315 इंटरसिटी एक्सप्रेस से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास से एक यात्री का काले व स्लेटी रंग का बैग चोरी किया था। फैजान पर जीआरपी मुरादाबाद व नजीबाबाद में चार मुकदमें दर्ज हैं। फैजान ने बताया कि मैं शौक के लिए ट्रेनों में चोरी करता हूं।
आरोपित फैजान को गिरफ्तार करने वाली टीम में जीआरपी के सचिन कुमार, मुख्य आरक्षी तौसीफ, विवेकपाल, आरपीएफ के एएसआई मुश्ताक खान, सीआईबी के मुख्य आरक्षी रामेश्वर आदि रहे।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें