जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई।शादी समारोह देखने के लिए गई छह साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर दी गई और फिर शव को छिपाने के लिए उन्हें घने मकई के खेत में फेंक दिया गया।
बच्ची रात में शादी समारोह में गई हुई थी। रातभर जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया।लेकिन कहीं पता नहीं चला।बाद में खेत के पास कुत्तों के भुूंकने के बाद जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो मकई के खेत में उनका शव मिला।जिसके बाद ग्रामीणों ने रानी गण थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी।मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।
सूचना के बाद रानीगंज थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद अररिया सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया। जहां एफएसएल की टीम पहुंचकर घटनास्थल और मकई के खेत से सैंपल को कलेक्ट किया।
मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिया गया आरोपी दरिंदगी के शिकार बच्ची के रिश्तेदार हैं। रानीगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में छह साल की वर्षीय बच्ची के साथ पहले तो दुष्कर्मी ने भूसा घर में जबरन उनके साथ दुष्कर्म किया और फिर बाद में उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद बगल के ही मकई के खेत में जाकर शव को छिपा दिया। लेकिन सुबह में कुत्तों के भुूंकने के बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां बच्ची के शव को पाया। बच्ची गांव में ही एक शादी समारोह में रात में गई थी।जिसका फायदा उठाकर बारात के दरवाजे लगने के दौरान उसे अगवा कर भूसा घर में ले जाकर दुष्कर्मी ने घटना को अंजाम दिया।
परिजनों ने बताया की जब देर रात तब बच्ची नहीं लौटी तो काफी खोजबीन की गई ।जिसके बाद सुबह मक्का खेत से बच्ची का शव बरामद किया गया। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया की दूर के संबंधी ने ही घटना को अंजाम दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने बताया की एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और जांच की जा रही है। इस अमानवीय घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और सभी आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे है।घटना से ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश है।
एक टिप्पणी भेजें