- क्या करोड़ों खर्च कर काव्या मारन छिन पाएंगी प्रीति जिंटा के चेहरे की मुस्कान? | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

क्या करोड़ों खर्च कर काव्या मारन छिन पाएंगी प्रीति जिंटा के चेहरे की मुस्कान?


 IPL 2024 का 23वां मैच बिजनेस टाइकून काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद और बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है. अभी तक दोनों ही टीमों का रिकॉर्ड लगभग एक जैसा ही रहा है.

दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच खेले हैं और 2 में जीत हासिल की है. इन दोनों टीम सिर्फ नेट रन रेट का अंतर है. जिसकी वजह से हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल पर 5वें और पंजाब की टीम छठे नंबर पर है. हालांकि पंजाब की टीम ये मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी लेकिन दोनों टीमों के रिकॉर्ड्स और फॉर्म को देखते हुए हैदराबाद ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. खासतौर से अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जिस गति से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है काव्या मारन के ये दोनों इक्के अपनी बैटिंग की तुफान से प्रीति जिंटा के चेहरे की मुस्कान को उड़ा देंगे.

अभिषेक शर्मा-हेनरिक क्लासेन का तूफान

सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने IPL में अभिषेक शर्मा (6.5 करोड़) और हेनरिक क्लासेन (5.25 करोड़) को 11.75 करोड़ देकर रिटेन किया था. दोनों ही खिलाड़ी अब उनकी टीम के तुरुप के इक्के साबित हो रहे हैं. अभिषेक शर्मा ने अपनी हिटिंग पावर से सबको अपना दिवाना बना लिया है. अभिषेक शर्मा पिछली 14 पारियों में 101 बाउंड्री लगा चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 46 का रहा. अभिषेक ने 326 गेंदों में 101 बाउंड्री मार चुके हैं. बता दें कि हर 3.23 गेंदों के बाद वो बॉल को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा देते हैं. इस मामले में उनसे आगे सिर्फ आंद्रे रसेल हैं, जो हर 3.12 गेंद में बाउंड्री लगाते हैं. इस सीजन भी अभिषेक शर्मा पूरे फॉर्म में और 4 मैचों 40 की औसत और 217 स्ट्राइक रेट से 161 रन बना चुके हैं.

अगर बात करें काव्या मारन के दूसरे दांव क्लासेन की तो उन्होंने अपनी बैटिंग से विरोधियों के पसीने छुड़ा दिए हैं. डेथ ओवर्स में प्रीति जिंटा की टीम के लिए क्लासेन एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. IPL में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है. क्लासेन 21 मैचों में लगभग 44 की औसत 657 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 फिफ्टी और एक सेंचुरी भी शामिल है. मीडिल और डेथ ओवर्स में टीम को तेजी रन बनाने के साथ मोमेंटम भी देने का काम करते हैं. क्लासेन इस सीजन में 4 मैचों में 88 की औसत शानदार औसत और 203 की खतरनाक स्ट्राइक रेट के साथ 177 रन बना चुके हैं. अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन की तूफानी बैटिंग अभी तक सभी टीमों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है.

जैसा दाम वैसा काम

काव्या मारन ने अभी तक जिन खिलाड़ियों को भी एक बड़ा अमाउंट देकर टीम में शामिल किया है, उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में दो हीरो रहे कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड में इसमें शामिल हैं. कमिंस और हेड इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हैं. हैदराबाद ने कमिंस ने एक तरफ कमिंस को 20 करोड़ दिया है तो वहीं हेड के लिए 6.8 करोड़ की बोली लगाई. हेड अभी तक टीम के लिए काफी सफल साबित हुए हैं. टीम को तेज शुरुआत देने में उनका अहम रोल है. उन्होंने अभी तक मैचों में 180 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं. दूसरी ओर कमिंस ने अभी तक काफी अच्छी कप्तानी है. उनकी कप्तानी में हैदराबाद फीयरलेस अप्रोच के साथ आगे बढ़ रही है. और बॉलिंग अटैक को लीड कर रहे हैं. कमिंस बीच और डेथ ओवर्स में टीम का कमान संभाल रहे हैं.

हैदराबाद की खतरनाक बैटिंग लाइनअप

IPL के इस सीजन में हैदराबाद की बैटिंग सबसे खतरनाक नजर आई है. पावरप्ले के दौरान सबसे तेजी रन बनाने में हैदराबाद इस सीजन दूसरे नंबर पर है. टीम ने इस सीजन 11.66 की औसत से पावरप्ले में स्कोर किया है. टॉप ऑर्डर में ट्रेविस हेड टीम को तेज शुरुआत देते हैं. उनके बाद अभिषेक शर्मा आते हैं, जो बीच के ओवरों में अपनी तुफानी बैटिंग से कहर बरपा रहे हैं. जबकि अंतिम के ओवरों में हेनरिक क्लासेन ने अपनी खतरनाक बैटिंग से तबाही मचा रखा है. ऐसे में देखना होगा कि काव्या मारन की इस टीम का जादू प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स के सामने चल पाता है या नहीं.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...