Shivraj Singh Chouhan Nomination: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज (19 अप्रैल) को विदिशा संसदीय सीट के लिए अपना नामांकन जमा करेंगे. वह पांच बार इस सीट से सांसद रहे हैं.
शिवराज की पत्नी ने घर से निकलने से पहले उनकी आरती उतारी जबकि पूरे परिवार ने एकसाथ सेल्फी भी ली. बता दें कि उनके सामने कांग्रेस ने दो बार के सांसद रहे प्रतापभानु शर्मा (Pratap Bhanu Sharma) को अपना प्रत्याशी बनाया है.
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होना है. आज पहले चरण के लिए वोटिंग हैं. जबकि तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया जमा करने का आज अंतिम दिन है. 12 अप्रैल से जारी नामांकन क्रिया में गुरुवार को 33 अभ्यर्थियों ने 46 नाम निर्देशन.पत्र प्रस्तुत किए थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार 12 अप्रैल से अब तक 83 अभ्यर्थियों द्वारा 124 नाम निर्देशन.पत्र दाखिल किए जा चुके हैं.
विदिशा वासियों के लिए जारी किया यह वीडियो
शिवराज ने नामांकन दाखिल करने से पहले एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा, ''विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के बहनों-भाइयों, भांजे-भांजियों! मैंने अपनी संपूर्ण क्षमता से आपकी सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए हैं.
एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने आपकी सेवा का सौभाग्य प्रदान किया है. आज बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर रहा हूं, इस अवसर पर आपका स्नेह, सहयोग और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिले; यही प्रार्थना है.''
शिवराज का गढ़ है विदिशा
बता दें विदिशा संसदीय सीट पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है. वे इस सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जब यह सीट छोड़ी थी तो उपचुनाव में शिवराज सिंह चौहान लड़े थे और जीते. शिवराज सिंह चौहान इस सीट पर पांच बार 1991, 1996, 1998, 1999, 2004 में सांसद का चुनाव जीत चुके हैं.
7 मई को होगा मतदान
तीसरे चरण में प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों में मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, बैतूल शामिल हैं. इन सीटों में से तीन लोकसभा सीटें हॉट बनी है, जिनमें विदिशा, राजगढ़ और गुना शामिल हैं. गुना संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं, जबकि राजगढ़ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मैदान में हैं.
एक टिप्पणी भेजें